पड्डीकल, रेड्डी, जगदीशन, कृष्णा बाहर, गिल, जुरेल, केएल..... अंदर, अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने

Published - 01 Oct 2025, 12:13 PM | Updated - 01 Oct 2025, 12:17 PM

Ahmedabad Test

Ahmedabad Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 अक्टूबर से होनी है। सीरीज का आगाज अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) से होगा, जिसके लिए टीम लगभग तय हो गई है। देवदत्त पडिक्कल, नितीश रेड्डी, नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे बड़े नामों को टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया का यह चयन दबाव भरे मुकाबले के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण का संकेत देता है। प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि नई प्लेइंग इलेवन अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में कैसा प्रदर्शन करती है।

Ahmedabad Test से भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का आगाज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 02 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad Test) के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

इस बार की सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान मैदान में उतर सकते हैं। फैन्स को भी उम्मीद होगी कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया दमदार खेल दिखाए और सीरीज में दबदबा बनाए।

ये भी पढ़ें- भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ओपनर सभी मैचों से हुआ बाहर

भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव

सीरीज के अहमदाबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट (Ahmedabad Test) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन कई बदलावों के साथ लगभग तय हो चुकी है। टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। जबकि नंबर 3 पर साई सुदर्शन को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी इसी क्रम पर बल्लेबाजी की थी।

वहीं विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे बेहतरीन पोजीशन होगा। यहां से वह टीम को आधार देने का काम करेंगे। जबकि ऋषभ पंत के चोटिल होने और करुण नायर को लेकर असमंजस के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पांचवे नंबर पर आजमाया जा सकता है।

टीम में लोअर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी ऑलराउंडरों की होगी। टीम में वैसे भी हरफनमौला खिलाड़ियों की लंबी फौज है, जिसे स्पिन ट्रैक होने पर मौका मिल सकता है। जिसमें रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं, जो टीम को संतुलन देंगे।

स्पिन फ्रेंडली पिच पर 4 स्पिनरों को मिलेगा मौका!

भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में किस गेंदबाजी समीकरण के साथ उतरती है यह भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि टीम के स्क्वाड की बात करें तो मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पेस अटैक की कमान संभालेंगे।

अहमदाबाद की स्पिन फ्रेंडली पिच को देखते हुए स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है। ऐसे में टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रूप में चार विकल्प है। इनमें से कुलदीप और जडेजा का खेलना लगभग तय मान सकते हैं।

वहीं अहमदाबाद में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले अक्षर पटेल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सुंदर बतौर चौथे स्पिनर और लोअर ऑर्डर में एक बल्लेबाज की भूमिका भी बखूबी निभा सकते हैं।

Ahmedabad Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें- जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही मैच में पड़ोस के देश को थमाई शर्मनाक हार

Tagged:

shubman gill team india devdutt padikkal Sai Sudarshan IND vs WI Ahmedabad test

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 अक्टूबर से होगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।