फैंस को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ भारतीय हॉकी टीम का कोच बना ये दिग्गज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Paddy Upton appointed mental health coach of indian men hockey team

किसी भी खेल में जीत और हार मैच के दौरान किए गए प्रदर्शन के अलावा खिलाड़ियों के मेंटल स्थिति पर भी निर्भर करती है. यही वजह है कि आजकल खिलाड़ियों के मेंटल हेल्थ पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है. भारत में भी अब क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि परिणाम बेहतर हो सके. इसी क्रम में एक विश्व प्रसिद्ध कोच जो, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) का कोच रह चुका है. उसे भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मेंटल हेल्थ कोच बनाया गया है.

पूर्व क्रिकेट कोच को बड़ी जिम्मेदारी

Paddy Upton

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व मेंटल हेल्थ कोच पैडी ऑप्टन (Paddy Upton) को भारतीय पुरुष हॉकी टीम (India men's hockey team) का मेंटल हेल्थ कोच बनाया गया है. पिछले कुछ वर्षों में भारतीय हॉकी पर सरकार विशेष कर ओड़िशा सरकार द्वारा काफी ध्यान दिया गया है. इसके परिणाम भी हमें देखने को मिले हैं. पैटी ऑप्टन की नियुक्ती एशियन गेम्स 2023 को देखते हुए की गई है ताकि खिलाड़ी इस बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ लंबा सफर

Paddy Upton

साउथ अफ्रीका पैटी ऑप्टन (Paddy Upton) भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मेंटल हेल्थ कोच के रुप में काफी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. वे 2008 से 2011 तक गैरी कर्स्टन के साथ भारतीय टीम के कोचिंग पैनल का हिस्सा थे. उसी समय भारतीय टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार (2009 में) नंबर वन बनने के साथ ही 2011 का वनडे विश्व कप भी जीती थी.

विश्व विख्यात मेंटल हेल्थ कोच

Paddy Upton

पैडी ऑप्टन (Paddy Upton) मेंटल हेल्थ कोच के रुप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. भारतीय टीम के साथ 2008 से 2011 तक जुड़े रहने के बाद वे 2011 से 2014 तक साउथ अफ्रीकी टीम के साथ जुड़े थे. इसके अलावा पैडी ऑप्टन 2012 से 2018 तक IPL, BBL और PSL की लगभग 12 टीमों के साथ बतौर मेंटल हेल्थ कोच जुड़े थे.  भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ उनकी अच्छी बांडिंग है. दोनों ने राजस्थान रॉयल्स और भारतीय टीम के लिए एक साथ काम किया है.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, चीन के दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, IPL के 5 स्टार खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

team india