पंड्या और चहर की हुई सीनियर्स द्वारा 'रैगिंग', कोच शास्त्री भी थे मौजूद

Published - 05 Jul 2018, 05:11 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे का आगाज धमाकेदार स्टाइल में किया है. मैच शुरू होने से पहले बुमराह को लगी चोट से लोग काफी निराश हो गये थे लेकिन केएल राहुल और कुलदीप यादव ने मैच ज़बरदस्त बना दिया. मैनचेस्टर में खेले गए तीन टी-20 मैच की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को उसने मेजबान टीम को 8 विकेट से रौंदा.

भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 जुलाई को कार्डिफ में खेलेगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर छाए इस विडियो में टीम में शामिल दो नए खिलाड़ियों पंड्या और चहर की सीनियर्स द्वारा रैगिंग की जा रही है. ताजुब इस बात का है, कि यह रैगिंग कोच शास्त्री के सामने हो रही है.

पंड्या और चहर की हुई 'रैगिंग'

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. कृनाल पंड्या और दीपक चहर ये दो नए खिलाड़ी हैं,जो अभी अपना जलवा दिखने के लिए इंतज़ार कर रहे है.

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में पंड्या और चहर की 'रैगिंग' पुराने क्रिकेटर्स करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए जिसके दोनों ने मस्ती भरे अंदाज में जवाब दिए. मुख्य कोच रवि शास्त्री भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

दोनों ने दिए मस्तीभरे जवाब

सबसे पहले दीपक चहर की बारी आई. उन्हें कुर्सी पर खड़ा करके पूछा गया- तुम कहां से हो और कैसा लग रहा है..? चहर ने सीधा जवाब दिया, 'मेरा नाम दीपक चहर है. मै आगरा से हूं, वैसे खेलता राजस्थान से हूं...सबका सपना होता है कि हिंदुस्तान को रीप्रेजेंट करें. आप सभी के साथ खेलकर मुझे बहुत अच्छा लगेगा.'

इसके बाद क्रुणाल पंड्या की बारी आते ही सभी हंसने लगे. कुर्सी पर चढ़ते ही क्रुणाल ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.'

जिसके बाद पीछे से खिलाड़ी बोले- पहले अपना नाम तो बताओ. पंड्या ने कहा, 'मेरा नाम क्रुणाल पंड्या है, बड़ौदा गुजरात से हूं. जो इंडिया में है.'

गौरतलब है कि बीसीसीआई की चयन समिति ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह क्रुणाल पंड्या को जगह दी है. साथ ही चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह दीपक चहर को बुलाया गया है.

Tagged:

bcci जसप्रीत बुमराह क्रुणाल पंड्या वॉशिंगटन सुंदर दीपक चहर