VIDEO: जय शाह ने तैयार किया भुवनेश्वर कुमार का रिप्लेसमेंट, घातक स्विंग से बल्लेबाजों के उड़ाये होश, 1 मैच में झटके 5 विकेट

author-image
Nishant Kumar
New Update
p-bhuvaneswaran- can replace bhuvneshwar kumar in team india take-5-wickets-in-4-overs-

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कातिलाना स्विंग गेंदबाजी ने सभी को अपना दीवाना बनाया । हालांकि अब उनसे भी ज्यादा खतरनाक एक गेंदबाज सामने आया है, जिन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बनाया है।

इस गेंदबाज की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि इसने खुद ही विरोधी टीम के आधे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. गेंदबाज को इतना अच्छा प्रदर्शन करते देख ऐसा लगता है कि अगर वह इसी तरह गेंदबाजी करता रहेगा तो यह बहुत जल्द ही। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा । आइए आपको बताते हैं कौन है ये गेंदबाज...

पी. भुवनेश्वरन ने की Bhuvneshwar Kumar से ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी

 P Bhuvaneswaran , tnpl 2023, Bhuvneshwar Kumar

दरसाल टीएनपीएल का 10वां मैच आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया। आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस ने नेल्लई रॉयल किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। मीडियम पेसर पी. भुवनेश्वरन ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पी. भुवनेश्वरन ने इस मैच में कहर ढाया। पी. भुवनेश्वरन ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। टीएनपीएल के इस सीजन में पहली बार किसी गेंदबाज ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया।

पी. भुवनेश्वरन ने चटकाय 5 विकेट

 P Bhuvaneswaran , tnpl 2023, Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार की तरह, पी. भुवनेश्वरन ने भी अपनी विनाशकारी गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। आपको बता दें कि स्विंग किंग के नाम से मशहूर भुवनेश्वर कुमार फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं, उन्होंने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था. वह अपनी खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. आपको बता दें कि बड़े टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है। लेकिन कुछ समय के लिए वह अपने रूप नहीं हैं

यहां देखें वीडियो - 

पी. भुवनेश्वरन टीम इंडिया में भुवी की कमी को खत्म कर सकते

ऐसे में कहा जा सकता है कि पी. भुवनेश्वरन टीम इंडिया में भुवी की कमी को जल्द ही पूरा कर सकते हैं. आपको बता दें कि भुवी की जगह दीपक चाहर को जगह देने की बात कही जा रही थी। लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में पी भुवनेश्वरन ने 5 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W… RCB से 10.75 करोड़ ठगने वाले गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काटा बवाल, 1 मैच में झटके 5 विकेट

bhuvneshwar kumar TNPL 2023