मौजूदा समय में ये है 4 सबसे वजनदार खिलाड़ी, जो क्रिकेट के मैदान में कर रहे हैं कमाल

author-image
Mohit Kumar
New Update
मौजूदा समय में ये है 4 सबसे वजनदार खिलाड़ी, जो क्रिकेट के मैदान में कर रहे हैं कमाल

Overweight Cricketers: वर्तमान समय में क्रिकेट के खेल में शारीरिक फिटनेस की महत्वता बढ़ गई है। सफलता का स्वाद चखने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू में से एक बन गया है। यह एक खिलाड़ी को न केवल बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाता है बल्कि अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले जाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

लेकिन इसी बीच कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने बिना खास फिटनेस के आयाम को हासिल किए ही क्रिकेट जगत में धमाल मचा रखा है। इन खिलाड़ियों ने "सर्वाइवल ऑफ़ द फिटेस्ट" कहने का अर्थ सचमुच बदल दिया है।  क्योंकि उन्होंने तथाकथित "फिट" क्रिकेटरों से बेहतर नहीं तो बराबर प्रदर्शन किया है। इस लेख में 4 क्रिकेटरों (Overweight Cricketers) की सूची है जिन्होंने अपने प्रदर्शन के चलते हमें अपने वजन की समस्याओं से परे देखने के लिए मजबूर किया है।

1. ऋषभ पंत

Rishabh Pant Age, Height, Girlfriend, Net Worth, Spiderman, Instagram

मौजूदा समय में ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के स्तंभ में से एक है। तीनों फॉर्मेट में पंत ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली है। जिसमें सबसे ऐतिहासिक पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेली गई थी। लेकिन हमेशा से ही पंत के वजन (Overweight Cricketers) को लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं।

कई बार ऋषभ पंत को शॉट्स खेलते समय मैदान पर गिरते हुए देखा जाता है। बेशक वे खेलते समय आकर्षक नजर नहीं आते हो लेकिन टीम इंडिया के लिए वे सबसे बड़े हथियार है, ऋषभ पंत अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 टेस्ट, 26 वनडे और 50 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 2123, 715 और 768 रन बनाए हैं।

2. पॉल स्टर्लिंग

Ire vs WI 2021 - Ireland's Paul Stirling, Shane Getkate test positive for Covid-19

आयरलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य पॉल स्टर्लिंग विश्व के वजनदार खिलाड़ियों (Overweight Cricketers) की सूची में अपनी जगह बनाते हैं। मौजूदा समय में इस खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट में सबसे धाकड़ सलामी बल्लेबाज कहा जा सकता है। अपनी शारीरिक ताकत के बूते विश्व के किसी भी ग्राउंड में सिक्स जड़ने की काबिलियत रखते हैं।

पॉल स्टर्लिंग इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी है। वे आयरलैंड के लिए सबसे सफलतम खिलाड़ी है। स्टर्लिंग ने 138 वनडे मैचों में 5172 रन बनाए हैं, साथ ही उन्होंने टी20 करियर में 104 मैचों में 2820 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 325 चौके निकले हैं।

3. रहकीम कॉर्नवाल

rahkeem cornwall - Bosi Search

6'5 लंबे कद के रहकीम कॉर्नवाल क्रिकेट बिरादरी में सबसे अधिक140 किलोग्राम वजन वाले खिलाड़ी है। एंटीगुआ में जन्मा ये खिलाड़ी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के साथ धाकड़ बल्लेबाजी के लिए भी पहचाना जाता है। लेकिन इन सबसे अलग उनका वजन (Overweight Cricketers) उनकी पहचान बन गया है।

26 वर्षीय रहकीम कॉर्नवाल साल 2017 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सेंट किट्स में एक अभ्यास मैच में बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस वोक्स जैसे धाकड़ खिलाड़ियों की इंग्लैंड की टीम के खिलाफ सिर्फ 61 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।

4. अहमद शहजाद

NEWS BRIEF: Afghanistan cricketer Shahzad fails drugs test - Newspaper - DAWN.COM

मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान के सबसे प्रसिद्ध बल्लेबाजों में से एक हैं, साथ ही वे विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर इस खिलाड़ी के द्वारा बनाए गए अधिकांश रन आमतौर पर बाउंड्री के जरिए आते हैं। लगभग 90 किलोग्राम (Overweight Cricketers) से भी अधिक वजनी इस खिलाड़ी में फुर्ती भी गजब भी है।

अहमद शहजाब ने अफगानिस्तान के लिए 80 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से 2600 रन बनाए हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका रिकॉर्ड गजब का है, उन्होंने 64 मैचों में 135 के करीब स्ट्राइक रेट से 1860 रन बनाए हैं।

rishabh pant Paul Stirling Rahkeem Cornwall