विदेशों में विराट कोहली से बेहतर हैं इन 8 भारतीय खिलाड़ियों का टेस्ट में प्रदर्शन, देखें सभी के आकड़े

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
इंजमाम उल हक ने की भारतीय क्रिकेट की तारीफ, कहा- जो काम ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका, भारत ने किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। तीनों ही फॉर्मेट में विराट का बल्ला जमकर बोलता है। मगर कई बार ये सवाल उठता है कि विराट के बल्ले से ज्यादा रन घरेलू सरजमीं पर ही बनते हैं, लेकिन ये बात सच नहीं है क्योंकि विदेश की मुश्किल से मुश्किल पिच पर भी विराट के नाम पर शतक दर्ज हैं।

Virat Kohli के आंकड़ें हैं शानदार

Virat Kohli

विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 91 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 52.38 के औसत से 7490 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 27 शतक (7 दोहरे शतक) शामिल हैं। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में भी उनके आंकड़ें कमाल के हैं।

विराट ने भारत के लिए 254 मैच खेले हैं, जिसमें 59.07 के औसत 12169 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक बनाए हैं। इसके अलावा T20I क्रिकेट की बात करें, तो विराट के नाम 89 T20I मैचों में 52.65 के औसत से 2272 रन दर्ज हैं। विराट T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक कोहली ने कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।

विराट से अच्छा है 8 खिलाड़ियों का औसत

virat kohli

टेस्ट क्रिकेट में विराट का घरेलू सरजमीं पर औसत 64.31 का है और विदेशी सरजमीं पर विराट 44.23 के औसत से रन बनाते हैं। मगर उनके बल्ले से 13 टेस्ट शतक घर पर और 14 टेस्ट शतक विदेश में आए हैं। जिससे पता चलता है कि भारत के 8 बल्लेबाज हैं, जिनका औसत विराट कोहली से विदेशी सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा है।

इस लिस्ट में उन्हीं खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए 500 से अधिक रन बनाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, अजिंक्य रहाणे का विदेश में औसत विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर है।

इसकी लिस्ट यहां देखें:-

सचिन तेंदुलकर- 54.74
राहुल द्रविड़- 53.61
सुनील गावस्कर- 52.11
मोहिंदर अमरनाथ - 51.86
विजय मर्चेंट - 47.90
संदीप पटेल - 47.38
वीरेंद्र सहवाग - 44.73
अजिंक्य रहाणे - 44.38
विराट कोहली- 44.23

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम