कोच गंभीर के खास खिलाड़ी के लिए ओवल टेस्ट साबित होगा आखिरी, फिर शायद ही कभी मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Published - 29 Jul 2025, 08:01 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:35 PM

कोच Gautam Gambhir के खास खिलाड़ी के लिए ओवल टेस्ट साबित होगा आखिरी, फिर शायद ही कभी मिलेगा टीम इंडिया में मौका

Gautam Gambhir: टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के इंग्लैंड दौरे पर है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को लंदन, ओवल में खेला जाएगा. वहीं यह दौरा मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में एक खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है.

इस दौरे के बाद शायद यह खिलाड़ी फिर कभी टीम इंडिया में अपनी जगह न बना पाए. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में यह प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकता है. आइए आपको बताते हैं आखिर कौन है यह खिलाड़ी, और क्यों संन्यास लेने को हो चुका है मजबूर..?

Gautam Gambhir के राज में ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास !

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब उनके राज में एक और भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है. ओवल टेस्ट के बाद टीम इंडिया से एक और खिलाड़ी रिटायरमेंट के दहलीज पर पहुंच चुका है. हम बात कर रहे हैं करूण नायर (Karun Nair) की.

जिन्हें साल 2017 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें शुरुआती 3 टेस्ट में भरपूर मौके भी दिए. लेकिन नायर अपनी बल्लेबाजी से रन बनाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए. उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब यह कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि ओवल टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है.

ओवल टेस्ट से पहले स्टार प्लेयर पर लगे गंभीर आरोप, दर्ज की गई FIR

8 साल बाद वापसी, इंग्लैंड दौरे पर नहीं चला बल्ला

करूण नायर (Karun Nair) की 8 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. इसके पीछे बड़ा कारण था उनका घरेलू प्रदर्शन. उन्होंने घरेलू सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 शतक लगाए. जिसके बाद उनका सिलेक्शन इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हुआ. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चयनकर्ताओं का पूरा भरोसा था कि वो विराट-रोहित की कमी की पूरा करेंगे.

लेकिन, उन्होंने सबको गलत साबित कर दिया और इंग्लैंड दौरे पर उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला. बता दें कि करुण नायर ने इस सीरीज़ में कुल 3 टेस्ट मैच खेले और 6 इनिंग्स में कुल 131 रन बनाए. जिसकी औसत 21.83 रही और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रन हैं. उनकी पारियों की बात करें तो उन्होंने 0, 20, 31, 26, और 40 रनों की पारी खेली.

इंटरनेशनल क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा

ओलव में 31 जुलाई से 5वां टेस्ट शुरु हो रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा. उसके बाद करूण नायर (Karun Nair) अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं. उनकी मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान एक तस्वीर सामने आई थी. जिसमें वह ड्रेसिंग रूप में काफी निराश दिखाई दे रहे थे. जिसमें केएल राहुल उन्हें दिलासा दे रहे हैं.

मानों उन्होंने जैसे अपने संन्यास का मन बना लिया हो. हालांकि, ऐसे कयास लगाए जा रहे है. क्योंकि, कुछ इसी स्टाइल में आर. अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. फिलहाल, नायर के संन्यास के लिए ओवल टेस्ट के परिणाम का इंतजार करना होगा. हालांकि अब मुश्किल ही नजर आ रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन पर भरोसा जताएंगे.

प्रारूप मैच इनिंग रन उच्चतम स्कोर औसत 100s / 50s 4s / 6s विकेट गेंदबाजी औसत
Test 9 13 505 303* 42.08 1 / 0 59 / 4 0
ODI 2 2 46 39 23.00 0 / 0 6 / 0 0
First‑class (FC) 119* 192 8,601 328 48.86 24 / 36 1,063 / 45 16
List A (LA) 107 97 3,128 163* 41.15 8 / 14 330 / 53 16 52.00

यह भी पढ़े : सुदर्शन-बुमराह-पंत बाहर, तो 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडियाा की प्लेइंग 11 आई सामने

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir ENG vs IND karun nair cricket news England vs India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर