Eng vs Ind 1st ODI: के एल राहुल और सुरेश रैना में इस खिलाड़ी का खेलना तय, रोहित ने किया खुलासा

Published - 11 Jul 2018, 06:04 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड दौरे पर भारत की शुरुआत मन मुताबिक हो गई है। टी-20 श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से मात देने के बाद , अब भारत 12 जुलाई यानी गुरुवार से एकदिवसीय श्रृंखला को तैयार है। टी-20 श्रृंखला में कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी लय पकड़ी है और कई अभी आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में छाने का मन बना रहे है। भारतीय टीम अभी ऐसे दौर से गुजर रही जहां टीम में कौन है ,कौन नहीं ? इसे कहना बहुत मुश्किल है।

एकदिवसीय श्रृंखला जीत बादशाहत वापस लाना चाहेगा इंग्लैंड

Pic credit: Getty images

जहाँ एक तरफ इंग्लैंड इस एकदिवसीय श्रृंखला को जीत घर में शेर होने जैसा महसूस करना चाहेगा । तो वहीं दूजी ओर भारत इस श्रृंखला को जीतने के फिराक में होगा। इन सभी ताम झाम के बीच मीडिया से बातचीत करने पहुंचे तीसरे टी-20 के नायक रहे रोहित शर्मा। शर्मा ने टीम की तैयारियों के साथ-साथ के एल राहुल को ले अपनी राय दी।

इस श्रृंखला को जीत हम 2019 की तैयारी करना चाहते है

Pic credit: Indian express

रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दौरा हमारे लिए 2019 विश्वकप की तैयारी है। हम सब जानते है कि इंग्लैंड एक मजबूत टीम है और यह हमें परखने के लिए एक अच्छा मौका है। हम देखना चाहते की हम विश्वकप के लिए कितने तैयार है।

के एल राहुल के सस्पेंस से रोहित ने न चाहते हुए भी उठा दिया पर्दा

Pic credit: Getty images

भारतीय टीम में जगह को लेकर पिछले कुछ दिनों में के एल राहुल और सुरेश रैना के नाम पर काफी बहस चल रही थी। इस बहस के बीच रोहित ने राहुल पर एक बयान दे टीम में कौन है कौन नहीं? इसका जवाब दे दिया है। हो सकता है राहुल और रैना दोनों ही गुरुवार को भारतीय टीम के प्लेयिंग-11 के हिस्सा हो। लेकिन अब ये तो तय है कि राहुल जरूर है।

राहुल को ले रोहित ने कहा -

Pic credit: prokerala

"हम सब जानते है कि राहुल इस समय शानदार फॉर्म में है। उन्होंने टी-20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए थे।वही अभी तक उनके बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर किसी भी तरह का कोई भी फैसला नही लिया गया है। ये कल के मैच के पहले इस बाद का फैसला लिया जाएगा। जैसा की हम सब जानते है कि राहुल एक क्लास प्लेयर है और मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह की फॉर्म में वो चल रहें है। वो जिस भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे वो उसमे बेहतर ही करेंगे।”

पहले टी-20 में मारा था शानदार सतक

Pic credit: Getty images

आपको बता दे की पहले टी-20 मुकाबले में सतक मार के एल राहुल ने भारत को विजय दिलाया था। आईपीएल से ही राहुल बहुत बेहतरीन लय में नजर आ रहे है। बल्कि राहुल भी इस एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करते हुए खुद को विश्वकप तक तैयार करना चाहेंगे।

Tagged:

indian cricket team kl rahul Rohit Sharma suresh raina England Cricket Team india tour of england