नाम बड़े और दर्शन छोटे, इन 5 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में खराब प्रदर्शन से तोड़ा फैंस का दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 202

IPL 2022 का महासंग्राम खत्म हो चुका है. 15वां सीजन बेहद रोमांचक रहा. आईपीएल के इस महापर्व को पूरी दूनिया ने जमकर सेलिब्रेट किया. फैंस ने आईपीएल का एक भी मैच मिस नहीं किया होगा. क्योंकि, फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वह आईपीएल का पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं.

इस सीजन की सबसे खास बात यह रही है कि IPL 2022 के 15वें सीजन का आयोजन भारत में ही किया गया. इसलिए दर्शकों का मनोरंजन डबल हो गया था. वहीं इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस सीजन के दौरान प्लेयर्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.

लेकिन, इस सीजन में 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस का दिल तोड़ दिया है. इन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने करोड़ों की कीमत में खरीदा था. मगर, 5 भारतीय खिलाड़ियों ने IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन कर फैंस को निराश किया. आइए जानते हैं कौन हैं वो पांच खिलाड़ी?

1. विराट कोहली

Virat Kohli Virat Kohli

IPL 2022 के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा किसी खिलाड़ी ने फैंस का दिल तोड़ा है तो, उस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली (Virat Kohli) है. विराट कोहली करोड़ों दिलों की धड़कनों पर राज करते हैं. हर कोई उनके बल्ले से चौंके छक्के देखना चाहता है. लेकिन, इस सीजन रन मशीन का बल्ला एकदम खामोश दिखाई दिया.

विराट कोहली इस सीजन में बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन ही बना सके, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. खास बात यह है कि विराट कोहली इस सीजन में 3 बार गोल्डन डक का भी शिकार बने. यह खराब रिकॉर्ड इन धाकड़ खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी सूट नहीं करता है.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan completes 400 runs in IPL 2022

IPL 2022 के 15वें सीजन में मुंबई के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन से फैंस को काफी उम्मीद थी कि वह इस सीजन में जमकर रन बनाएंगे. मगर उन्होंने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया. जबकि मुंबई ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2022 में 15. 25 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन, वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

ईशान किशन के प्रदर्शन की बात कि जाए तो, वह ओपनिंग करते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा पाए. कई मैचों में देखा गया कि ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी पहले विकेट के लिए लंबी पार्टनरशिप नहीं जमा पाई.

जिससे मुंबई मैच में पकड़ बना सके. हालांकि ईशान किशन ने 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से कुल 418 रन बनाए. इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 120 का रहा. जो कि टी-20 फॉर्मेंट में काफी कम है.

3. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है. इस बात में कोई दोहराय नहीं कि उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 1 नहीं बल्कि 5 बार मुंबई को चैंपियन बनाया है. लेकिन, इस सीजन हिटमैन का जादू नहीं चल सका.

आईपीएल के इतिहास में मुंबई की टीम 15वें सीजन में बुरी तरह फ्लॉप हुई. मुंबई की टीम को लगातार शुरूआती 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं मुंबई के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो, मुंबई इंडियंस को 14 मौचों में से 8 मुकाबलों में हार का सामना  करन पड़ा. जबकि मुंबई की टीम इस सीजन में सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत पाई.

अब टीम के प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. हिटमैन इस सीजन भी बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. जबकि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेल लिए हैं और 20.00 के औसत से 288 रन बनाए हैं. इस पूरे सीजन में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला. जबकि रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मगर आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.

4. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया. फ्रैंचाइजी इस सीजन में नए कप्तान और नई सोच क साथ मैदान पर उतरी थी. लेकिन, वह अपनी प्लानिंग में कारगर साबित ना हो सकी. रवींद्र जडेजा की अगुवाई में चैंपियन टीम फिसड्डी साबित हुई. सीएसके ने जडेजा को 15वें सीजन से पहले 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन किया उसे पहली बार किसी एक सीजन में लगातार 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते आईपीएल के बीच में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. धोनी को दोबारा चेन्नई का कप्तान बनाया गया. जब धोनी को कप्तानी मिली. तब तक चेन्नई टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी थी.

रवींद्र जडेजा 8 मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 2 ही मैच में जीत दिला सके. जडेजा मौजूदा सीजन के 10 मैचों में 19 के औसत से 116 रन ही बना सके थे. वह गेंदबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 50 की औसत से सिर्फ 5 विकेट ले सके. उनका यह प्रदर्शन उनकी छवि के बिल्कुल विपरीत था. क्योंकि, रवींद्र जडेजा मैदान पर  तहलका मचाने के लिए जाने जाते हैं.

5. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए जाना है. उनकी तेज रफ्तार के सामने किसी भी बड़े बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. लेकिन इस सीजन में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई.

इस सीजन में बल्लेबाजों ने सिराज की खूब पिटाई की. क्वालीफायर-2 को याद करें, तो आरसीबी की हार में सिराज का बड़ा हाथ रहा.  वह इस सीजन में 36 छक्के खाने के साथ ही सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई के ड्वेन ब्रावो के नाम था, जिन्होंने 2018 में 29 छक्के खाए थे.

सिराज ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 57.11 की औसत और 10.07 की महंगी इकोनॉमी से सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किए हैं. 30/2 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यकीनन ये सीजन सिराज के लिए बेहद निराशाजनक रहा.

Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja ISHAN KISHAN IPL 2022 Mohammed Siraj