IPL 2024 में सुनील गावस्कर और सिद्धू जैसे दिग्गजों के साथ कॉमेंट्री करेंगे 'ओरी', नाम सुन सदमे में फैंस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
orry will do commentary in csk vs rcb first match of ipl 2024 on jio cinema
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज का काउंटडाउन कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. सभी 10 टीमों के अलावा फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
  • दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में पहला मुकाबला अब से चंद घंटे बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. इस बार आईपीएल में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
  • कई टीमों ने अपने कप्तान बदले हैं. हालांकि कॉमेंट्री पैनल में भी इस बार कुछ नया एक्पेरीमेंट किया गया है. इस बार ज़हीर खान, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग के अलावा ओरी भी कॉमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे, जिसका खुलासा खुद जियो सिनेमा ने किया है.
  • ओरी के अलावा दुनिया के कई दिग्गज कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होने वाले हैं, जिसका फैंस भी बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं. इस बार कॉमेंट्री पैनल में कई कॉमेंटेटर को शामिल किया गया है.

IPL 2024 में कॉमेंट्री करेंगे ओरी

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स पर होने वाला है, जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स देश की कई भाषा में दर्शकों के बीच मैच का लाइव प्रसारण करेगा.
  • लेकिन सीज़न के आगाज़ होने से पहले जियो सिनेमा ने एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार किड्स के चहीते ओरी भी कॉमेंट्री करेंगे.
  • जियो सिनेमा से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को खेले जाने वाले सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले में ओरी कॉमेंट्री करेंगे.
  • बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ओरी का नाम चर्चा में आया था. उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार किड्स के साथ अक्सर पार्टियों में स्पॉट किया गया था. इतना ही नहीं वो मोहम्मद, गिल जैसे क्रिकेटर के साथ भी दिखाई दिये थे. हालांकि वे क्या काम करते हैं अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी, एक बार फिर धोनी ही रहेंगे IPL 2024 में CSK के कप्तान

  • आईपीएल (IPL) या फिर इंटरनेशनल मैच में किसी भी सेलिब्रेटी का कॉमेंट्री करना नई बात नहीं है. इससे पहले बॉलिवुड के कई स्टार कॉमेंट्री कर चुके हैं.
  • बॉलिवुड स्टार अक्सर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बनते हैं. ओरी से पहले सलमान खान, आमिर खान, वरुण धवन और सिद्धार्थ मलहोत्रा जैसे सितारे पैनल में नजर आ चुके हैं.
  • हालांकि अब इस फेहरिस्त में ओरी का भी नाम जुड़ गया है. पिछले सीज़न भी आईपीएल में कई सोशल मीडिया इंफुलेंसर को कॉमेंट्री करते हुए देखा गया था.

4 साल बाद लौटा ये दिग्गज

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) दर्शकों के लिए कई मायनों में खास होने जा रहा है. इस बार नवजोत सिंह सिद्धू भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होने वाले हैं. लेकिन उन्हें जियो नहीं आप स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए देखेंगे.
  • वे लगभग 4 साल से कॉमेंट्री की दुनिया से गायब  थे और राजनीति की पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन राजनीति में की पिच पर बल्लेबाज़ी करना अब तक सिद्धू को महंगा पड़ा है.
  • उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि अब वे आईपीएल 2024(IPL 2024) में कॉमेंट्री करेंगे. सिद्धू स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के लिए बतौर कॉमेंटेटर नज़र आने वाले हैं. ये उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

जियो सिनेमा अंग्रेजी कॉमेंटेटर में इन दिग्गजों का नाम

जियो सिनेमा अंग्रेजी कॉमेंटेटर के रूप में, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, माइक हेसन, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, संजना गणेशन, सुहैल चंडोक नज़र आने वाले हैं.

जियो सिनेमा हिंदी कॉमेंट्री पैनल में ये नाम

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए जियो सिनेमा की हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा जहीर खान, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक जैसे बड़े सितारे होने वाले हैं.

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए ये रहे हिंदी कॉमेंटेटर

स्टार स्पोर्टसे नेटवर्क के लिए हिंदी पैनल में हरभजन सिंह, इरफान पठान, अंबाती रायडू, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, उन्मुक्त चंद, जतिन सप्रू, रजत भाटिया, दीप दासगुप्ता, विवेक राजदान , रमन भनोट, पदमजीत सहरावत, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन कॉमेंटेटर ने विश्व कप 2023 में भी अपनी कॉमेंट्री से सुर्खियां बिखेरी थी.

स्टार स्पोर्ट्स के लिए अंग्रेज़ी कॉमेंटेटर

स्टार स्पोर्ट्स के अंग्रेजी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा  सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, संजय मांजरेकर, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, इयान बिशप, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, रोहन गावस्कर, एमपुमेलेलो मबांगवा , मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, मार्क हॉवर्ड, नताली जर्मनोस, साइमन कैटिच सैमुअल बद्री, डैरेन गंगा जैसे नाम होंगे.

ये भी पढ़ें: RCB-CSK या MI नहीं बल्कि इस आईपीएल टीम का सबसे खतरनाक है टॉप ऑर्डर, जिसके सामने छूटेंगे विरोधियों के पसीने

CSK vs RCB IPL 2024 Orry IPL 2024 Commentators