दो साल बाद मिले बच्चे के ख़त को पढ़ भावुक हुए यूनुस, वीडिया बनाकर पूरा किया वादा
Published - 13 May 2018, 11:46 AM

हर खेल की अपनी लोकप्रियता और हर खिलाड़ी की खुद की फैन फॉलोइन होती है. क्रिकेट व क्रिकेटर के केस में भी यही है. किसी भी खास क्रिकेटर की चाहने वालों की फेहरिश्त बहुत लम्बी होती है. स्वदेश में तो क्रिकेटर्स को प्यार मिलता ही है विदेशों में भी इनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं होती . ये तो बात हुई फैन की लेकिन क्रिकेटर्स के कुछ जबरा फैन भी होते हैं जो अपने चहेते क्रिकेटर खातिर किसी भी हद तक जाने से परहेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक जबरा फैन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान का मिला है.
वैसे भी यूनुस खान को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. उनके फैन्स न केवल पाकिस्तान में हैं, बल्कि विदेशों में भी लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं. न्यूजीलैंड में रहने वाला 10 साल का बच्चा फेलिक्स एंडरसन भी यूनुस का फैन है. वह उनसे क्रिकेट के कुछ गुण सीखना चाहता था, जिसे लेकर फेलिक्स ने दो साल पहले यूनुस को खत लिखा था और अब उसे अपने इस खत का जवाब मिला है. दरअसल, यूनुस ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि लेटर भले ही दो साल पहले लिखा गया है, लेकिन उनके पास यह अभी ही पहुंचा है. इसके साथ ही उन्होंने फेलिक्स के लिए एक वीडियो बनाकर भी डाला, जिसमें वह क्रिकेट के गुण सिखाते नजर आ रहे हैं.
Dear Felix, thank you for this sweet letter. I know this is almost two years old, but it only came across me now. I will surely make a small video to give you some tips as you requested ?? pic.twitter.com/Mhaz5nTsfn
— Younis Khan (@iam_Younis) April 25, 2018
बता दें कि फेलिक्स एंडरसन ने अपने खत में यूनुस खान के खेल से प्रभावित होकर लिखा था, डियर मिस्टर खान, मेरा नाम फेलिक्स एंडरसन है और मैं दस साल का हूं, न्यूजीलैंड में रहता हूं. मैं आपको इसलिए खत लिख रहा हूं क्योंकि आप मेरे पसंदीदा आईडियल में से एक हैं. आपकी क्रिकेट खेलने की तकनीक बेहद उम्दा है, इसे देखना अच्छा लगता है. आपका कवर ड्राइव भी एकदम परफेक्ट है. इसके साथ ही कट की टाइमिंग भी बहुत अच्छी है.
Great to hear from my 12 year old Kiwi friend Felix Anderson. I am glad you like the video and I am sure you’ll use the tips to improve your batting. We will be honoured to host you and/or the @BLACKCAPS team in the beautiful Pakistan. pic.twitter.com/glHlg6V6Y3
— Younis Khan (@iam_Younis) May 13, 2018
श्रीलंका के खिलाफ आपने जो 313 रन बनाए थे वह बेहद शानदार थे. इसे देखकर मैं जान पाया कि मैं भी दिल से क्रिकेटर बनना चाहता हूं. इसके अलावा इस साल आपने इंग्लैंड के खिलाफ जो 218 रन बनाए, वह भी अद्भुत थे. आप एक बहुत शानदार स्लिप फील्डर हैं और बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं. क्या आप मुझे कट शॉट और कवर ड्राइव पर कुछ टिप्स दे सकते हैं? आपके आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं और नया साल मुबारक हो.
इस खत को मिलते ही यूनुस खान ने ट्वीट कर लिखा कि डियर फेलिक्स, इस प्यारे से खत के लिए धन्यवाद. मैं जानता हूं कि अब दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन मुझे यह खत अभी ही मिला है. मैं तुम्हारे लिए एक छोटा सा वीडियो बनाऊंगा और जैसा तुमने रिक्वेस्ट कर मुझसे कहा है . इसके बाद पाक क्रिकेट यूनुस खान ने 7 मई को एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, जैसा मैंने वादा किया था तुम्हारे लिए मैंने कवर ड्राइव और कट शॉट का वीडियो बनाया है. उन्होंने लिखा 12 साल के फेलिक्स के लिए, जिसने मुझे लेटर लिखा था. मुझे उम्मीद है कि तुम इससे जरूर कुछ सीखोगे और अभ्यास करोगे और अपने खेल को अच्छा बनाओगे. ऑल द बेस्ट फेलिक्स, आशा करता हूं कि तुम्हें अपने देश के लिए एक दिन क्रिकेट खेलता देखूं.
As promised, here is the coaching tip manual on the cover drive and cut shot for the 12 year old Felix from New Zealand who wrote a letter to me. I hope you enjoy this, practice it & improve your game. All the best Felix. Hope to see you playing for your country one day ? pic.twitter.com/lnzP2yz9gT
— Younis Khan (@iam_Younis) May 7, 2018
Tagged:
पाकिस्तानी क्रिकेटर