origin-pakistani-player-expressed-concern-over-the-deteriorating-situation-in-england

Pakistani Player: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस समय अराजकता का माहौल है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर जा चुकी हैं और हिंसक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर हमला कर आग लगा दी है। इसी कड़ी में अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हिंसा की चपेट में आ गया है। लेकिन वह बांग्लादेश में नहीं बल्कि किसी दूसरे देश में हुई हिंसा की चपेट में आया है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?

Pakistani Player को सता रही अपनी जान की चिंता

  • यॉर्कशायर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने खुलासा किया है कि आव्रजन विरोधी दंगाइयों की बढ़ती संख्या के कारण उनका परिवार सामान्य जीवन जीने में असमर्थ महसूस कर रहा है।
  • अजीम रफीक पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 27 फरवरी 1991 को पाकिस्तान के कराची शहर के सिंध इलाके में हुआ था।
  • ऐसे में पाकिस्तानी मूल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में बिगड़ते हालात पर चिंता जताई है।

अज़ीम रफ़ीक ने डर का किया खुलासा

  • बता दें कि सप्ताहांत में दक्षिणपंथी हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें दंगाइयों ने रॉदरहैम में शरणार्थियों के एक होटल पर हमला किया था।
  • पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी (Pakistani Player) रफ़ीक, जो पहले भी क्रिकेट में नस्लवाद के बारे में बोल चुके हैं, ने कहा कि शहर में आक्रामकता की लहर के कारण उनका परिवार अकेले घर से बाहर निकलने से डरता है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि हालत को देखते हुए रात में सोना भी बहुत डरावना है।

“वाकई चिंताजनक समय”- रफीक

उन्होंने (Pakistani Player) स्काई न्यूज से कहा,

“हम बहुत दूर नहीं हैं, यह हम सभी के लिए वाकई चिंताजनक समय है। पारिवारिक समूहों में हर कोई एक-दूसरे संवाद बनाए रख रहा है और एक-दूसरे को सुरक्षित रख रहा है। रात में अपने घर में सोते समय यह महसूस करना बहुत भयावह है कि आप सुरक्षित नहीं हैं – यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में आपको सोचना चाहिए, लेकिन अभी ज्यादातर लोगों की यही स्थिति है।”

ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर

  • अगर पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर (Pakistani Player ) अजीम रफीक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने यॉर्कशायर के लिए काउंटी में हिस्सा लिया है।
  • उन्होंने अपने करियर में खेले गए 39 मैचों की 61 पारियों में 39.73 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं।
  • वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 35 मैचों में 43 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में उनके नाम 95 मैचों में 102 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs SL: तीसरे ODI से पहले इस भारतीय दिग्गज की बिगड़ी तबियत, पैरों पर भी नहीं हो पा रहा खड़ा, जिंदगी-मौत लड़ रहा जंग