गुरूवार यानी 20 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बेंगलोर की टीम ने पंजाब को 24 रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबला दिल्ली के फरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट से जीता। इन दोनों ही मुकाबले में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों का बोलबाला देखने को मिला।
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस और डेविड वॉर्नर ने अपनी विस्फोटक पारी से ओरेज कैप के खेमे में हलचल मचा दी है। वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में मोहम्मद सिराज और वरूण चक्रवर्ती ने अपनी धारधार गेंदबाजी से लंबी छलांग लगा दी है। चलिए जानते है ऑरेंज-पर्पल कैप (Orange purple cap) की टोपी किसके सिर पर सज चुकी है।
Orange purple cap: फाफ डु प्लेसिस ने जीती ऑरेंज कैप
फाफ डू प्लेसिस का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर बोल रहा है। वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को लगभग हर मुकाबले में जीत दिनाे में कामयाब रहे है। वहीं उन्होंने पंजाब किग्स के खिलाफ 84 रनों की पारी खेल कर ऑरेंज कैप (Orange purple cap) पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबलो में 166.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 343 रन बनाए है। वहीं इसके अलावा पंजाब के खिलाफ ही 59 रनों की पारी खेल कर विराट कोहली इतने ही मुकाबलो में 279 रनों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए है।
इसके अलावा केकेआर के खिलाफ 57 रनों की आक्रामक पारी खेलने के बाद डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में 285 रनों के साथ दूसरे पायदान पर आ गए है। वहीं चौथे पर जोस बटलर और पांचवें पर वेंकटेश अय्यर बने हुए है। अय्यर इस मुकाबले में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। जिसके चलते उनके पायदान में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला।
Orange purple cap: मोहम्मद सिराज ने जमाया पर्पल कैप पर कब्जा
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कमाल की लय में चल रहे है। वह अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को रन बनाने का मौका नहीं दे रहे है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट चटका कर पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अब तक खेले 6 मुकाबलो में 12 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा पर्पल कैप (Orange purple cap) की लिस्ट में दूसरे पायदान पर 4 मैच में 11 विकेट लेकर लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड बने हुए है। वहीं तीसरे पायदान पर 6 मैच में 11 विकेट के साथ राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल बने हुए है। वहीं चैौथे पायदान पर इतने ही विकेट लेकर राशिद खान बने हुए। वहीं पांचवे पर 10 विकेट के साथ मोहम्मद शमी बने हुए है।