KXIPvsSRH: आईपीएल 2020 के 43वें मैच के बाद इन खिलाड़ियों के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप
Published - 24 Oct 2020, 07:21 PM

Table of Contents
शनिवार 24 अक्टूबर को आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहले दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली और दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच था। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मुकाबले में जीत हासिल की।
जारी आईपीएल सीजन के 43 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। इसी क्रम में हम बात करेंगे कि फिलहाल आईपीएल के इस सीजन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का प्रबल दावेदार कौन है।
ऑरेंज कैप का प्रबल दावेदार
आईपीएल के इस सीजन ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में केवल राहुल नंबर वन पर बने हुए हैं केएल राहुल ने 11 मैचों में 63 की औसत से 567 रन बनाए। वहीं शिखर धवन 11 मैचों में 471 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 10 मैचों में 398 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। श्रेयस अय्यर 11 मैचों में 382 रन बनाकर चौथे स्थान पर है वहीं चेन्नई के स्टार क्रिकेटर फाफ डू प्लेसिस 11 मैचों में 376 रन बनाकर पांचवें स्थान पर बने हुए है।
केएल राहुल ने आज खेले गए मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की बात करें तो शिखर धवन आज महज 6 रन बना सके जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से 38 गेंद पर 47 रनों की पारी देखने को मिली। मैच के दौरान मयंक अग्रवाल अनुपलब्ध थे नहीं तो वह अपने स्कोर में भी इजाफा कर सकते थे। मयंक अग्रवाल चोट की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल पाए।
पर्पल कैप के रेस में कगिसो रबाडा नंबर वन
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अभी भी नंबर वन बने हुए हैं, रबाडा ने अब तक 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह 10 मैच खेलकर 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, पंजाब के मोहम्मद शमी 11 मैच में 17 विकेट झटक कर तीसरे स्थान पर है, मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 10 मैचों में 16 विकेट झटक कर चौथे स्थान पर एवं राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर 11 मैचों में 15 विकेट झटक कर पर्पल कैप किए प्रबल दावेदारों में पांचवें स्थान पर है।
शनिवार को खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कगिसो रबाडा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च करके दो बल्लेबाजों को आउट किया, वही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी चार ओवर में 34 रन खर्च करके 1 विकेट झटके।
कल हो सकता है बड़ा बदलाव
आईपीएल में कल सुपर संडे के तहत दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहले मैच में आरसीबी की टीम के सामने चेन्नई सुपर किंग्स होगी, वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम उतरेगी। इन दोनों ही मुकाबलों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की प्रतिस्पर्धा को बदल सकते हैं। आरसीबी के युजवेंद्र चहल अपने शानदार गेंदबाजी की बदौलत पर्पल कैप मैं अपने प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकते हैं।
वही मुंबई के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की नजरें भी पर्पल कैप कि प्रतिस्पर्धा में कगिसो रबाडा के और करीब पहुंचने पर होंगी। राजस्थान रॉयल्स जोफ्रा आर्चर भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने स्थान में सुधार कर सकते हैं।