DC vs GT: ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन का जलवा बरकरार तो इस खिलाड़ी के पास है पर्पल कैप, देखें ताजा लिस्ट
Published - 18 May 2025, 11:51 PM | Updated - 18 May 2025, 11:52 PM

Table of Contents
DC vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को रविवार वाले दिन दो मुकाबले खेले गए थे। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की तो शाम वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को को हराकर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। जीटी की इस जीत के हीरो उनके कप्तान शुभमन गिल और युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन रहे तो रविवार को दो धमाकेदार मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी मौजूद हैं।
ऑरेंज कैप में कौन आगे?
गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में 617 रन के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। साई ने इस सीजन कुल 12 पारियों में 156.99 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।
जीटी (DC vs GT) के कप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। गिल अब तक 12 पारियों में कुल 601 रन बना चुके हैं तो इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में 523 रन के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं तो मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 510 रन के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली 11 पारियों में 505 रन के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
7वें स्थान पर पहुंचे केएल
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बाद वह ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में 493 रन के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीजन केएल ने 148 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। अगर केएल आगामी मुकाबलों में अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो यकीनन वह ऑरेंज कैप को हासिल कर सकते हैं।

पर्पल कैप पर किसका कब्जा? (DC vs GT)
गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 12 पारियों में सर्वाधिक 21 विकेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं। पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे रहने वाले प्रसिद्ध ने इस सीजन 13.42 की जबरदस्त औसत और 7.85 की शानदार इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। नूर ने अब तक 12 पारियो में 20 शिकार किए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पर्पल कैप की ताजा लिस्ट में पांचवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं। उन्होंने अब तक 17 विकेट लिए हैं।

Tagged:
IPL 2025 dc vs gt RR vs PBKS orange cap purple cap