ऋतुराज ने शतक जड़कर ऑरेंज कैप की रेस में लगाई छलांग, तो पर्पल कैप के लिए आपस में भिड़े CSK के 2 गेंदबाज

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: ऋतुराज ने शतक जड़कर ऑरेंज कैप की रेस में लगाई छलांग, तो पर्पल कैप के लिए आपस में भिड़े CSK के 2 गेंदबाज

IPL 2024: मंगलवार 23 अप्रैल को सीएसके बनाम एलएसजी के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जमा दिया, जबकि शिवम दुबे ने भी धमाकेदार अर्धशतक जमाया.

मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी कुछ बदल गया. गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप के लिए अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया. इस शतक के बाद उन्होंने ट्रैविस हेड, रियान पराग, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैसमन को पछाड़ते हुए विराट कोहली को टक्कर दी है, जबकि पर्पल कैप में मुस्ताफिज़ुर रहमाने ने मोर्चा खोल दिया है.

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ऋतुराज गायकवाड़ ने मारी छलांग

  • मौजूदा समय में ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर पर सजी हुई है.वे 8 मैच खेलकर 63.16 की औसत के साथ 379 रन बनाकर टॉप पर विराजमान है. उनके बाद ऋतुराज ने अपने नाम का झंडा गाड़ दिया है.
  • गायकवाड़ ने एलएसी के खिलाफ 60 गेंद में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और वे ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 2 पर आ गए. गायकवाड़ अब 8 मैच में 349 रन बना चुके हैं. इसके अलावा ट्रैविस हेड तीसरे नंबर पर है.
  • उन्होंने खेले गए 6 मैच में 54 की औसत के साथ 324 रन बनाए हैं. रियान पराग चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 8 मैच में 63.60 की औसत के साथ 318 रन बनाए हैं. पांचवे स्थान पर पर संजू सैमसन 8 मैच में 62.80 की औसत के साथ 314 रन बनाकर विराजमान हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप की रेस में सीएसके के दो गेंदबाज़ों का जलवा

  • लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान ने टॉप 5 में एट्री मारी है, जबकि मथिशा पथिराना ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है.
  • पर्पल कैप इस वक्त जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी है. उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के फिरकी गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल हैं.
  • उनके नाम भी 13 विकेट हैं, वहीं हर्षल पटेल भी 13 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच कर जस्सी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मुस्ताफिज़ुर रहमान ने 1 विकेट लिया और वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
  • रहमान ने अब तक टूर्नामेंट में 8 मैच में 12 विकेट लिए हैं. जबकि पांचवे स्थान पर ग्रेलाड कोएत्ज़ भी 12 विकेट के साथ तो 6वें स्थान पर सीएसके के ही गेंदबाज़ मथिशा पथिराना 11 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Virat Kohli jasprit bumrah orange cap purple cap IPL 2024