Orange Cap की टॉप -3 लिस्ट में पहुंच गया है ये युवा खिलाड़ी, जल्द निकल जाएगा बटलर-राहुल से आगे

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Orange Cap

आईपीएल के 15वें सीजन में ऑरेंज कैप (Orange Cap) के लिए खिलाड़ियों में जंग जारी है. इस सीजन में युवा बल्लोबाजों ने काफी प्रभावित किया है. एक तरफ जहां विराट और रोहित जैसे घातक खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. वहीं यंग प्लेयर्स अपनी काबीलियत से जलवे बिखेर रहे हैं.

इस सीजन में जोस बटलर (Jos Buttler) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी की है. जिन्हें ऑरेंज कैप जीतने का बड़ा प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं Orange Cap की लिस्ट के टॉप -3 में एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. जो, अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से बड़ी तेजी से ऑरेंज कैप की तरफ बढ़ रहा है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

3.अभिषेक शर्मा

publive-image Abhishek Sharma

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. शुरूआत के कुछ मैचों में इस युवा खिलाड़ी का बल्ला चल नहीं पाया था. जिसकी वजह से Orange Cap की लिस्ट के टॉप -3 पहुंचने में थोड़ा समय अधिक लगा. अभिषेक शर्मा ने अब तक 9 मैचों में 324 रन ठोक चुका है.

जबकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे. जिसकी वजह से वह 324 ही बना पाए, यदि वह बटलर-राहुल की तरह ओपनिंग करते तो यह आकड़ा अधिक भी हो सकता था. लेकिन पिछले कुछ मैचों में ओपन करते हुए देखा जा रहा है. जिसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा.

2. केएल राहुल 

kl Rahul KL Rahul

लखनऊ सुपर जाइटंस के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ला इस सीजन में भी कहर बरपा रहा है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और केएल राहुल में Orange Cap को लेकर जद्दोजहद जारी है. वैसे राहुल बटलर से ज्यादा पीछे नहीं हैं. बता दें कि, राहुल ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में 451 रन बना चुके हैं.

वह ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में टॉप-2 में बने हुए हैं. अगर राहुल एक बड़ी पारी और खेल दें तो वो जोस बटलर को आराम से पीछे छोड़ सकते हैं. वहीं ऑरेंज कैप को लेकर केएल राहुल फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. क्योंकि फैंस का मानना है कि वह सिर्फ Orange Cap के लिए ही खेलते हैं. पर, ऐसा बिल्कुल नहीं है, उनकी पारियों की बदौलत लखनऊ को कई मुकाबलों में जीत मिली है.

1. जोस बटलर

Jos Buttler Jos Buttler

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का क्या कहना. उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. जोस बटलर (Jos Buttler) ने अभी तक आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को मुरीद बना लिया. बटलर ने 9 मैच खेलकर 566 रन बना लिए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से  3 शतक और 3 ही देखने को मिले. आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी 155 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहा है. इस बल्लेबाज को पकड़ने के लिए किसी खिलाड़ी को इनसे अच्छी बल्लेबाजी करनी पडेगी. क्योंकि आईपीएल 2022 (IPL 2022) की ऑरेंज कैप लंबे समय से जोस बटलर के पास है.

kl rahul orange cap abhishek sharma jos buttler