IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने बढ़ाई विराट की मुश्किल, तो पर्पल कैप की रेस में पैट कमिंस दे रहे चहल-बुमराह की टक्कर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: हेनरिक क्लासेन ने बढ़ाई विराट की मुश्किल, तो पर्पल कैप की रेस में पैट कमिंस की एंट्री

IPL 2024:आईपीएल 2024 में आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं. दुनिया के स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 30 अप्रैल को आरसीबी बनाम एसआरएच के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने 287 रन बोर्ड पर लगाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया, जिसके जवाब में बेंगलुरू ने भी तगड़ी लड़ाई लड़ी और 262 रन जड़ दिए.

ट्रेविस हेड ने 102 रनों की पारी खेली तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 31 गेंद में 67 रनों की पारी खेली.  जबकि विराट कोहली ने 20 गेंद में 42 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस ने तीन विकेट अपने नाम किया और लॉकी फॉर्ग्यूसन को दो विकेट मिले. मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल इस प्रकार है.

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में हेनरिक क्लासेन की हुई एंट्री

  • आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की बादशाहत अभी भी बरकरार है. वह 7 मैच में 319 रन बनाकर नंबर एक पर मौजूद है.
  • इसके अलावा रियान पराग 284 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं संजू सैमसन तीसरे नंबर पर 264 रन के साथ मौजूद हैं. रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शतककीय पारी खेली थी. इसके बाद वह चौथे नंबर पर है. नंबर पांच पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 6 मैच में 255 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा इस मैच में हेनरी क्लासेन ने अर्धशतक की पारी खेली थी और वह नंबर 6 पर विराजमान हो चुके हैं उन्होंने अब तक छह मैच में 253 रन बनाए हैं.

IPL 2024:ऐसा है पर्पल कैप का हाल

  • पर्पल कैप की बात करें तो युज़वेंद्र चहल नंबर एक पर है. उन्होंने 6 मैच में  11 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमारह 6 मैच में 10 विकेट चटका कर दूसरे स्थान पर है.
  • वहीं मथिशा पथिराना ने 5 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किया. वहीं पैट कमिंस भी पर्पल कैप की लिस्ट में एंट्री हो चुकी है. कमिंस ने 9 विकेट के साथ चौथे नंबर पर आ चुके हैं. वहीं पांचवे स्थान पर कगिसो रबाडा है,जिनके नाम 6 मैच में 9 विकेट है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक एमएस धोनी ने जीता दिल, फैन को दिया ये खास तोहफा, वायरल हुई तस्वीर

RCB vs SRH SRH vs RCB IPL 2024