ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में गाड़ा अपना झंडा, तो पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा, देखें टॉप-5 लिस्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: ट्रेविस हेड ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में गाड़ा अपना झंडा, तो पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा, देखें टॉप 5 लिस्ट

IPL 2024: 6 मई को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मैच को मुंबई ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में एसआरएच की ओर से ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और टॉप 5 में एक बार फिर से शामिल हुए, जबकि पर्पल कैप में जसप्रीत बुमराह का पलड़ा अभी भी भारी है. पर्पल कैप उनके सिर पर शोभा बढ़ा रही है. वहीं ऑरेंज कैप पर विराट कोहली अपना कब्ज़ा जमाए बैठे हैं. मुंबई-हैदराबाद मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ.

IPL 2024: ऑरेंज कैप में ट्रैविस हेड की एंट्री

  • ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के सिर पर शोभा बढ़ा रही है. वे 11 मैच में 67.75 की शानदार औसत के साथ 542 रन बनाकर लिस्ट में शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं गायकवाड़ भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
  • गायकवाड़ भी 11 मैच में 541 रन बनाकर विराट की सिरदर्दी बने हुए हैं. तीसरे नंबर पर कोलकाता के बल्लेबाज़ सुनील नाराय़ण भी 41.90 की औसत के साथ 11 मैच में 461 रनों को अपने नाम कर चुके हैं.
  • इसके अलावा एसआरएच के बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने इस मैच में 48 रनों की शानदार पारी खेली और अपना नाम चौथे स्थान पर विराजमान कर लिया.
  • हेड 10 मैच में 44.40 की औसत के साथ 444 रनों को अपने नाम कर चुके हैं. वहीं पांचवे स्थान पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 11 मैच में 431 रन बनाए हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप में भी कांटे की टक्कर

  • जसप्रीत बुमराह फिलहाल 12 मैच में 18 विकेट के साथ पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. इस मैच में बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया.  वहीं हर्षल पटेल 11 मैच में 17 विकेट झटक कर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
  • कोलकाता के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती भी 11 मैच में 16 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि चौथे स्थान पर एसआरएच के गेंदहबाज टी नटराजन का नाम है.
  • उन्होंने 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं.  पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी 11 मैच में 15 विकेट के साथ टॉप की लिस्ट में आखिरी स्थान पर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: अभी भी IPL 2024 के लिए MI और RCB कर सकती है क्वालिफाई, लेकिन करना होगा ये काम, यहाँ जानें पूरा समीकरण

Virat Kohli jasprit bumrah IPL 2024 Orange Cap 2024 Purple Cap 2024