New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024)में शुक्रवार 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ सुनील नारायण ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया.
उन्होंने साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ते हुए बाज़ी मार ली है. इसके अलावा पर्पल कैप में भी पंजाब के गेंदबाज़ ने जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीनकर अपने सिर पर सजा ली है . केकआर बनाम पीबीकेएस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर हुआ है.
IPL 2024: सुनील नारायण ने लगाई ज़बरदस्त छलांग
- ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार है. वे 9 मैच में 61.42 की औसत के साथ 430 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाज़ सुनील नारायण ने 32 गेंद में 71 रनों की पारी खेली और नंबर 2 पर विराजमान हो गए.
- नारायाण 8 मैच में 44.62 की औसत के साथ 357 रन बनाकर दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. वहीं तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है, जिन्होंने 8 मैच में 349 रन बनाए हैं.
- चौथे नंबर पर ऋषभ पंत 9 मैच में 342 रन बनाने के साथ बरकरार हैं. इसके अलावा साई सुदर्शन 9 मैच में 37.11 की औसत के साथ 334 रन बनाने के साथ पांचवे नंबर पर हैं.
IPL 2024: पर्पल कैप में इस गेंदबाज़ का जलवा
- केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की ओर से हर्षल पटेल ने 1 विकेट हासिल किया और पर्पल कैप में जसप्रीत बुमराह और युज़वेंद्र चहल को पछाड़कर कैप को अपने सिर पर सजा लिया.
- हर्षल 9 मैच में 14 विकेट झटक चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. वे 8 मैच में 13 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. तीसरे नंबर राजस्थान के फिरकी गेंदबज़ युज़वेंद्र चहले के नाम भी 8 मैच में 13 विकेट दर्ज हैं.
- वहीं चौथे नंबर पर कुलदीप 12 विकेट के साथ तो पांचवे नंबर पर टी नटराजन भी 6 मैच में 12 विकेट के साथ कड़ी टक्कर दे रहे हैं.