साई सुदर्शन ने शतक के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में की एंट्री, पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्ज़ा, देखिए टॉप-5 लिस्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: साई सुदर्शन ने शतक के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में की एंट्री, पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्ज़ा, देखिए टॉप-5 लिस्ट

आईपीएल 2024 (IPL 2024)में मैच नंबर 59 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने कमाल का शतक जड़ दिया. उन्होंने आज जीटी की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप में लंबी छलांग मारी है. वहीं पर्पल कैप में अभी भी हर्षल पटेल का कब्ज़ा है. जीटी और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेज और पर्पल कैप की लिस्ट का हाल बदल गया है.

IPL 2024: साई सुदर्शन की हुई एंट्री

  • फिलहाल विराट कोहली ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक खेले गए 12 मैच में उन्होंने 70.44 की औसत के साथ 634 रनों को अपने नाम कर लिया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी शामिल है.
  • दूसरे नंबर पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 12 मैच में 541 रन हैं. जीटी के खिलाफ गायकवाड़ का खाता नहीं खुला था. वहीं तीसरे नंबर पर एसआरएच के बल्लेबाज़ ट्रेविस हैं,
  • जिनके नाम 11 मैच में 533 रन हैं. सीएसके के खिलाफ सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रनों की पारी खेली थी और इसके साथ ही वे चौथे नंबर पर छलांग लगा चुके हैं. सुदर्शन 12 मैच में 527 रन बना चुके हैं. वहीं पांचवे पायदान पर संजू सैमसन 11 मैच में 67.28 की औसत के साथ 471 रन बना चुके हैं.

IPL 2024: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्ज़ा

  • जीटी और सीएसके मैच के बाद भी पर्पल कैप पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ हर्षल पटेल की सिर पर शोभा बढ़ा रही है. उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैच में 20 विकेट हासिल किया है.
  • इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 18 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. वे पटेल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तीसरे नंबर शानदार गेंदबाजी कर रहे केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने 11 मैच में 16 विकेट अपने नाम किया. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी 12 मैच में 16 विकेट लेकर वरुण की सिरदर्दी बने हुए हैं.
  • वहीं पांचवे नंबर पर मुकेश कुमार हैं, जिन्होंने अब तक 8 मैच में शानदार गेंदबाज़ी की है और 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी

Virat Kohli GT vs CSK IPL 2024 Sai Sudharshan Orange Cap 2024 Purple Cap 2024