IPL 2024: ऋतुराज निकले विराट से आगे, तो पर्पल कैप के लिए जसप्रीत बुमराह और CSK के इस गेंदबाज में जंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024: ऋतुराज निकले विराट से आगे, तो पर्पल कैप के लिए जसप्रीत बुमराह और CSK के इस गेंदबाज में जंग

IPL 2024:  1 मई को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सीएसके को उसके घर पर ही 7 विकेट से रौंद दिया. सीएसके की ओर से इस मैच में खराब बल्लेबाज़ी देखनो को मिली. लेकिन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अकेले ही मोर्चा संभले रखा और पंजाब के गेंदबाज़ों के सामने अर्धशतकीय पारी खेल दी.

उनकी इस पारी की बदौलत ऑरेंज कैप में बड़ा फेरबदल हुआ. गायकवाड़ ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया, जबकि पर्पल कैप में भी तीन खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव हुआ.

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने जमाया कब्ज़ा

  • लगभग 2 सप्ताह से विराट कोहली ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए बैठे थे. लेकिन सीएसके और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजा ली.
  • उन्होंने इस मैच में 48 गेंद में 62 रन बनाए. अब तक खेले गए 10 मैच में वे 63.62 की औसत के साथ 509 रन बना चुके हैं. वहीं विराट कोहली दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
  • उनके नाम 10 मैच में 71.42 की औसत के साथ 500 रन हैं. तीसरे नंबर पर जीटी के बल्लेबाज़ साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 10 मैच में 46.44 की औसत के साथ 418 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं चौथे नंबर पर केएल राहुल 10 मैच में 406 रन के साथ टक्कर दे रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पांचवे नंबर पर है, जिन्होंने अब तक 11 मैच में 44.22 की औसत के साथ 398 रन बनाए.

IPL 2024: पर्पल कैप में भी कड़ी टक्कर

  • पर्पल कैप की रेस में इस वक्त तीन गेंदबाजों में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा है. उन्होंने 10 मैच में 14 विकेट लिए हैं और ट़ॉप पर हैं.
  • वहीं दूसरे नंबर पर सीएसके के गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान है, जिनके नाम भी 9 मैच में 14 विकेट हैं. तीसरे नंबर पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी 14 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में कांटे की टक्कर दे रहे हैं.
  • 13 विकेट के साथ सीएसके के गेंदबाज़ मथिशा पथिराना है, तो पांचवे स्थान पर एसआरएच के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन हैं.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

CSK vs PBKS PBKS vs  CSK IPL 2024 Orange Cap 2024 Purple Cap 2024