PAST के साथ FUTURE कैप्टन को मौका, शमी-ईशान लौटे, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल

Published - 15 Sep 2025, 08:27 PM | Updated - 15 Sep 2025, 11:39 PM

Australia ODI Series

Australia ODI Series: टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त है, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम फाइनल हो चुकी है। बोर्ड ने इस सीरीज में एक साथ दो कप्तानों को मौका दे सकता है, जिसमें एक पूर्व कप्तान होगा तो एक कप्तान भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा।

इस साल यह दूसरी बार होगा, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच (Australia ODI Series) खेलने मैदान पर उतरेगी, क्योंकि इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था, जिसमें भारत विजयी रहा था, तो ऑस्ट्रेलिया को वापस स्वदेश लौटना पड़ा था। हालांकि, इस बार की सीरीज इसलिए भी खास रहने वाली है, क्योंकि लंबे समय बाद दो खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे।

PAST के साथ FUTURE कैप्टन को मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली फिलहाल लंदन में हैं, लेकिन उन्होंने वहां पर इस सीरीज के लिए पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। कोहली ने खुद सोशल मीडिया पर इस पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी।

इससे पहले कोहली ने 12 मई को सोशल मीडिया मंच के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि इससे पहले वह टी20 प्रारूप को भी अलविदा कह चुके हैं। अब किंग कोहली केवल वनडे क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। वहीं, टीम इंडिया के फ्यूचर कप्तान शुभमन गिल को भी इस सीरीज (Australia ODI Series) में मौका मिल सकता है।

गिल को टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली बार टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था और गिल ने अपनी कप्तानी की स्किल्स से सभी को काफी प्रभावित किया था।

इसके चलते भविष्य में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है, लेकिन फिलहाल बीसीसीआई उन्हें वनडे में सिर्फ उप कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के लिए चुन सकती है।

रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं। उम्मीद की जा रही है कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में कप्तान बनाया जा सकता है।

जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान का पद सौंपा जा सकता है। बता दें कि, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल फरवरी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती थी। साल 2013 के बाद यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले 12 प्लेयर को मिला मौका, रियान की हुई वापसी

शमी-ईशान की वापसी!

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज (Australia ODI Series) के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वापस भूला सकते हैं।

जबकि ईशान किशन को भी खुद को साबित करने का दूसरा मौका दिया जा सकता है। इससे पहले शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते नजर आए थे तो ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल हुए अरसा बीत गया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि चयन समिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों को वापस बुलाती है या फिर युवा खिलाड़ियों पर एक बार फिर दांव लगाया जाता है, ताकि साल 2027 से पहले एक नई वनडे टीम का निर्माण किया जा सके।

19 से शुरू होगी Australia ODI Series

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुभ शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से होगी। सीरीज का पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी इस शानदार मैच का लुफ्त उठाने पहुंचेंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर को ऐतिहासिक एडिलेड स्टेडियम में वनडे सीरीज (Australia ODI Series) का दूसरा मैच होगा।

जबकि इसके बाद कारवां 25 अक्टूबर को आखिरी वनडे मैच के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचेगा। यह सीरीज इसलिए भी खास रहने वाली है, क्योंकि इसमें भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आएंगे, जबकि इस मैच के प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी जगह भविष्य की वनडे टीम में पक्की हो सकती है।

वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित-कोहली के साथ केएल-जडेजा को भी नहीं मिली जगह

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अगले माह से शुरू होगी, जिसके लिए अभी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हमारे द्वारा बनाया गया ये स्क्वाड खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

Tagged:

team india bcci india vs australia odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से होगी।

हां, ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में विराट कोहली के खेलने की संभावनाएं काफी अधिक हैं।

इस सीराज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी की उम्मीद है।