IND vs WI: रोहित इस धाकड़ बल्लेबाज के साथ कर सकते हैं ओपनिंग, यहां देखें दोनों टीमों की सलामी जोड़ी
Published - 10 Feb 2022, 12:47 PM

Table of Contents
Opening Pair 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी यानी शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर जीत हासिल कर टीम इंडिया 3-0 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
वहीं मेहमान टीम के पास वापसी करने और सम्मान बचाने का सिर्फ एकमात्र मौका होगा. फिलहाल इस सीरीज पर टीम इंडिया 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अब आखिरी वनडे में भी रोहित शर्मा का लक्ष्य जीत का होगा. ऐसे में भारत-और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले आखिरी मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी (Opening Pair) पर, जिसके साथ उतर सकती हैं.
Team India Opening Pair
Rohit Sharma-Shikhar Shawan
पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी की शुरुआत की थी. दूसरे मैच में हिटमैन के साथ ऋषभ पंत उतरे थे. टीम इंडिया के लिए ये बहुत बड़ा एक्सपेरीमेंट था जो फ्लॉप साबित हुआ. ऋषभ पंत सिर्फ 18 रन ही बना सके थे. वहीं केएल को मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं आखिरी मैच में केएल के मिडिल ऑर्डर में ही उतारने की योजना है. इसका अंदाजा कप्तान रोहित शर्मा के बयान से लगा सकते हैं.
आखिरी वनडे में रोहित के साथ शिखर धवन टीम इंडिया को शुरूआत दे सकते हैं. कोरोना महामारी की चपेट में आने की वजह से धवन को शुरूआती दोनों मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था. इसलिए अब तीसरे और आखिरी मैच में ये बदलाव संभव है. क्योंकि दूसरे निर्णायक वनडे मैच के बाद प्रजेंटेशन में खुद रोहित शर्मा ने धवन के प्लेइंग इलेवन में वापसी की बात कही थी. यानी कि सलामी जोड़ी के तौर पर ये बदलाव तय है और दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी भी होगी.
West Indies Opening Pair
Shai Hope-Brandon King
बात करें वेस्टइंडीज के सलामी जोड़ी की तो इसमें बदलाव लगभग नामुमकिन है. क्योंकि शुरूआती दोनों ही मैचों में अभी तक इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर कप्तान ने भरोसा जताया है. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक दोनों ही मुकाबले में ये खिलाड़ी अपनी टीम को सही शुरूआत नहीं दिला सके हैं. दूसरे मैच में शाई होप 27 और ब्रेंडम किंग 18 रन बनाकर चलते बने थे. दोनों ने सस्ते में ही अपना विकेट गंवा दिया था.
दोनों बल्लेबाजों को अभी तक भारतीयों ने कामयाब होने नहीं दिया है और अच्छी शुरूआत देने से पहले ही इन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि आखिरी मैच में कप्तान एक बाद फिर इन्हीं दोनों पर भरोसा जताना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि आखिरी मैच में दोनों टीम को जीत दिलाने में बल्ले से खास भूमिका निभाएं.
Tagged:
IND vs WI 3rd ODI 2022