इस ओपनर के साथ फिर हुई नाइंसाफी, रन बनाने के बावजूद राजनीति का हुआ शिकार, गौतम गंभीर कर रहे भेदभाव

author-image
CA Hindi Desk
New Update
इस ओपनर के साथ फिर हुई नाइंसाफी, रन बनाने के बावजूद राजनीति का हुआ शिकार, गौतम गंभीर कर रहे भेदभाव

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय बतौर हेड कोच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के साथ बांग्लादेश की मेजबानी कर रहे हैं। लेकिन वह सेलेक्टर्स के साथ आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस बार कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में शामिल किया गया है तो कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। लेकिन टी20 फॉर्मेट के टॉप रैंक्ड खिलाड़ी को इस बार भी टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जगह ही नहीं दी है।

इस स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बांग्लादेश के खिलाफ घोषित 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। गायकवाड़ को इस बार भी नजरअंदाज करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सेलेक्टर्स का ये फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि ये बल्लेबाज इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 9वें पायदान पर हैं। इसके अलावा ऋतुराज की हालिया फॉर्म भी काफी शानदार रही है।

टी20 क्रिकेट में लगातार बनाए रन

ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में लगातार रन बनाए हैं। 2024 में उनके बल्ले से 66.5 के औसत और 158.3 की स्ट्राइक रेट से 133 रन निकले। खास बात ये रही है सलामी बल्लेबाज होते हुए भी उन्होंने ये रन अलग-अलग पोजिशन पर खेलते हुए बनाए।

उन्हें टी20 टीम में आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर चुना गया था। उसके बाद से ही इस खिलाड़ी को लगातार ड्रॉप किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी गायकवाड़ को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं दिए जाने के बाद यूजर्स सेलेक्टर्स को जमकर ट्रॉल कर रहे हैं।

Gautam Gambhir कर रहे हैं नाइंसाफी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के प्रमुख सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubhman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashashvi Jaiswal) को आराम दिया गया है। अभिषेक शर्मा के अलावा इस समय स्क्वाड में कोई भी सलामी बल्लेबाज नजर नहीं आता। इसके बावजूद गायकवाड़ को स्क्वाड में जगह नहीं मिलना हैरान करने वाला है।

इससे साफ होता है कि ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स की नाइंसाफी का शिकार हो रहा है। घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक, ऋतुराज ने सभी जगह शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19.16 के औसत से 115 रन बनाए हैं और टी20 में उनके नाम 39.56 के औसत से 633 रन दर्ज हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने संन्यास पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में विदेशी खिलाड़ियों की मनमानी पर BCCI ने कसी नकेल, अगर की ये गलती तो मौका पाने को जाएंगे तरस

Gautam Gambhir Ruturaj Gaikwad IND vs BAN