अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, ठोक चुका है 26 शतक, 33 की उम्र में करेगा टीम इंडिया में एंट्री

Published - 24 Jul 2023, 02:06 PM

Ajit Agarkar के राज में रोहित शर्मा का करियर बर्बाद करेगा ये धाकड़ ओपनर, ठोक चुका है 26 शतक

Ajit Agarkar: मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकाने का काम किया है. उन्होंने एशियन गेम्स से लेकर वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऐसे युवा प्लेयर्स का चयन किया. जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें इतनी जल्दी टीम इंडिया में एंट्री मिल जाएगी.

वहीं अगरकर एक ऐसे सलामी बल्लेबाज को टीम के साथ जोड़ने की प्लानिंग कर सकती हैं जो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भारी पड़ सकता है. अगर भविष्य में इस खिलाड़ी को मौका मिल गया तो मौजूदा कप्तान का करियर चौपट हो सकता है.

Ajit Agarkar इस खिलाड़ी दें सकते हैं मौका

टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के बाद कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते है. उससे पहले बीसीसीआई ऐसे युवा खिलाड़ियों की फौज खड़ी करने का प्रयास कर रहा है. जो भविष्य में भारतीय को शिखर पर ले जा सकें.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद वेस्टइंडी़ज दौरे पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 171 रनों की पारी खेली. वहीं अगरकर भविष्य में घरेलू क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को मौका दे सकते हैं. जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहा है.

प्रियांक पांचाल ने देवधर ट्रॉफी में मचाया गदर

Priyank Panchal

देवधर ट्रॉफी 2023 (Deodhar Trophy) का तीसरा मुकाबला West Zone vs North East Zone के बीच खेला गया. जिसमें नार्थ ईस्ट जोन की टीम 207 रनों पर ढेक हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) की अगुवाई वाली वेस्ट जोन इस मैच को 25 ओवरों में ही जीत लिया.

जिसमें कप्तान प्रियांक पांचाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 99 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. हालांकि वह 1 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए.

ये खिलाड़ी ले सकता रोहित शर्मा की जगह

rohit sharma may drop jaydev unadkat in 2nd test against west indies

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जल्द ही प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम इंडिया में खेलने का मौका दे सकते हैं. लंबे समय से इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में चुने जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि पांचाल के घरेलू क्रिकेट में आकंड़े शानदार है.

घरेलू क्रिकेट में 113 मैचों की 183 पारियों में 41 की शानदार औसत से 8035 रन बनाए हैं. इस दौरान 26 शतक औऱ 32 अर्धशतक भी जमाए हैं. प्रियांक पांचाल इस प्रारुप में तीहरा शतक भी जमा चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 314 हैं. जो भविष्य में मौका मिलने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आए सकते हैं

यह भी पढ़े: 6,6,4,4,4,4… देवधर ट्रॉफी में गरजा मयंक अग्रवाल का बल्ला, बैजबॉल अंदाज में ठोकी फिफ्टी, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Tagged:

priyank panchal Ajit Agarkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.