इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है। कुछ महीनों बाद टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर इसके (IPL 2024) शुरू होने से पहले प्रशंसकों के लिए बुरी खरब सामने आ रही है। धाकड़ ओपनर ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है।
IPL 2024 से पहले सीनियर ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने बिग बैश लीग से संन्यास की घोषणा कर दी है। बीबीएल 2023-24 में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधत्व कर रहे इस खिलाड़ी ने गुरुवार को अपने रिटायरमेंट की खबर दी। उन्होंने कहा है कि उनका बीबीएल का सफर काफी खूबसूरत रहा है। एरोन फिंच (Aaron Finch) ने बताया कि,
‘‘मेरे करियर में कई बहुत उतार और कई बहुत ज्यादा चढ़ाव देखने को मिले हैं. लेकिन मुझे इस सफर के हर हिस्से से बहुत प्यार है. कोई भी लम्हा बीबीएल खिताब जीतने की तुलना में नहीं हो सकता. वह मेरे लिए बहुत खास था. और मैं इसे लंबे समय तक याद रखूंगा. अपने पूरे करियर में मैं ही एक ही क्लब के लिए खेलते रहने को लेकर बहुत गर्व महसूस करता हूं. रेनेगेड्स मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है और मैं इसने मुझे जो भी कुछ दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं.’’
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
रिटायरमेंट के साथ इन लोगों को कहा शुक्रिया
एरोन फिंच (Aaron Finch) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अपने परिवार, फैंस, सपोर्टर्स और टीम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा,
‘‘इस पूरे सफर में जो भी मेरे साथ रहे हैं- हमारे सदस्य, फैंस, सपोटर्स, मेरे टीम के साथी खिलाड़ी और वे सभी जिन्होंने सभी स्तर पर क्लब में भूमिका निभाई है- शुक्रिया.’’
एरोन फिंच का टी20 क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। इस प्रारूप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। टी20 में एरोन फिंच ने 33.79 के औसत और 138.21 के स्ट्राइक रेट से 11458 रन जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 172 रन रहा है। इसके अलावा बिग बैश लीग में वह क्रिस लिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां