भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पीठ की समस्या के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. वे IPL 2023 से भी बाहर हो चुके हैं. रिपोर्टो के मुताबिक हाल में बुमराह न्यूजीलैंड गए थे जहां क्राइस्टचर्च में उनके पीठ की सफल सर्जरी हुई है. अब बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि ये बीसीसीआई (BCCI) से जुड़ी हुई है.
BCCI ने दिया ये आदेश
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के बड़े व स्टार खिलाड़ी हैं. इसलिए उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए टीम इंडिया और BCCI से जुड़ा हर व्यक्ति उत्सुक रहता है और उनके बारे में जानना चाहता है. लेकिन BCCI के शीर्ष अधिकारियों ने इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया है.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'BCCI ने अपने अधिकारियों के साथ साथ टीम के कप्तान, कोच, सेलेक्शन कमेटी को हिदायत दी है कि वे बुमराह (Jasprit Bumrah) की हेल्थ से जुड़ी अपडेट लेने की कोशिश न करें. बुमराह के हेल्थ जुड़ी अपडेट लेने का अधिकार सिर्फ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को होगा. लक्ष्मण बुमराह के पूर्ण रुप से फिट होने के बाद ही ये जानकारी सार्वजनिक करेंगे.'
क्यों लेना पड़ा ये फैसला?
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. बीच बीच में किसी न किसी अज्ञात सोर्स के आधार पर बुमराह के हेल्थ और टीम इंडिया में उनकी वापसी से जुड़ी खबरें चलाई जाती हैं जिसके बाद बीसीसीआई को उनके हेल्थ से संबंधित स्पष्टीकरण देना पड़ता है. इसलिए BCCI द्वारा ये कड़ा कदम उठाया गया है और बुमराह से बात करने के लिए सिर्फ वीवीएस लक्ष्मण को अधिकृत किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेले थे
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली गई घरेलू सीरीज में खेले थे. उस समय भी उन्होंने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी लेकिन उस सीरीज के बाद फिर वे बाहर हो गए और तब से वापसी नहीं कर पाए हैं. चोट की वजह से बुमराह एशिया कप 2022, टी 20 विश्व कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज भी मीस कर चुके हैं. रिपोर्टों के मुताबिक बुमराह IPL 2023 तो नहीं ही खेलेंगे, WTC Final और वनडे विश्व कप में भी खेलने पर संशय है.
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का बनाया मन, रिटायरमेंट से पहले साथी खिलाड़ियों से की यह खास अपील