रोहित शर्मा ने उठाया ऐसा कदम, तो गावस्कर भी हुए उनके फैन, बोले- चलो कुछ तो ईमानदारी दिखाई

Published - 28 Feb 2024, 07:29 AM

Only those who are hungry for playing test cricket will get a chance sunil gavaskar agreed with this...

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया . इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में विजयी बढ़त बना ली. जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए बयान दिया, जो टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाते हैं. भारतीय कप्तान ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा की जिन लोगों में टेस्ट क्रिकेट खेलने की भूख नहीं है, उनको खिलाने का क्या फायदा. उनका ये बयान फिलहाल सुर्खियां बटोर रहा है. हिटमैन के इस बयान के बाद सुनील गावस्कर ने ऐसी बात कही है, जो चौंका देने वाली है.

Rohit Sharma के बयान से सहमत हुए गावस्कर

Rohit Sharma

इंग्लैंड को हराने के बाद रांची में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आईपीएल बनाम टेस्ट को लेकर चल रही बहस के बारे में पूछा गया. उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि टेस्ट सबसे कठिन फॉर्म है और जिन खिलाड़ियों में जीतने की भूख नहीं है उन्हें तुरंत पहचाना जा सकता है. उनको खिलाने का क्या मतलब है? यह कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों का प्रारूप है. रोहित का ये बयान खूब वायरल हुआ. हिटमैन ऐसा बयान देकर भारत के उन स्टार खिलाड़ियों को कटाक्ष किया है, जो टेस्ट क्रिकेट से दूर रहते हैं. भारतीय कप्तान के इस बयान पर सुनील गावस्कर ने सहमति जताई है.

क्रिकेट के प्रति वफादारी दिखाने की जरूरत- सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, '

"यह सही है उन खिलाड़ियों पर नज़र रखें जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मैं कई सालों से कहता आ रहा हूं कि जो खिलाड़ी हैं वो भारतीय क्रिकेट की वजह से हैं. आज वह करियर में, जिंदगी में जिस मुकाम पर हैं, वह भारतीय क्रिकेट की वजह से हैं. उन्हें जो पैसा और शोहरत मिली वह भारतीय क्रिकेट की वजह से है.भारतीय क्रिकेट के बिना उन्हें पहचान नहीं मिल पाती. इसलिए आपको भारतीय क्रिकेट के प्रति वफादारी दिखाने की जरूरत है."

चयन समिति का रवैया भारत के लिए अच्छा- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे इस सिलसिले में बातचीत करते हुए कहा,

''अगर आप ईमानदारी नहीं दिखाएंगे और कहेंगे कि हमें यह नहीं खेलना हमें वह नहीं खेलना चाहिए तो यह अच्छा नहीं है, जैसा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कहा जो खिलाड़ी भूखा होगा उसे ज्यादा मौके दिए जाएंगे. अगर चयन समिति का ऐसा रवैया रहा तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा होगा. बहुत से खिलाड़ी पिक एंड चूज करते हैं वो नहीं होना चाहिए."

टीम इंडिया 3-1 से जीत चुकी है सीरीज

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज में तीन मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में विजयी बढ़त बना चुकी है. फिर धर्मशाला में मैच का नतीजा चाहे जो भी हो, टीम इंडिया सीरीज जीत की ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

ये भी पढें: विराट कोहली के बाद अब ये दिग्गज बना पिता, पत्नी ने बेटी को दिया जन्म, तस्वीरें हुई वायरल

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng sunil gavaskar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर