Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच की पहली पारी में ही भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई। टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया। जिससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ना लाजमी है। लेकिन अगर यही सिलसिला जारी रहा तो ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी सीरीज में भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
चेतेश्वर पुजारा के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई थी लेकिन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। अगर यही सिलसिला जारी रहा तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़िए- खत्म हुई CSK की टेंशन, एक साथ फॉर्म में लौटे ये 2 अहम खिलाड़ी, बल्ले-गेंद से ला रहे सुनामी
गिल ने बढ़ाई Rohit Sharma की टेंशन
बारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल का निरंतर प्रदर्शन ना करना भारत के लिए बड़ी समस्या खड़ कर सकता है। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी बहुत अहम हो जाती है। टीम में उनके शामिल होने से बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलेगी। शुभमन गिल का प्रदर्शन अगर इसी तरह से जारी रहता है तो भारतीय टीम और रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ाने वाला साबित होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज बहुत अहम है।
Rohit Sharma कर रहे पुजारा की वापसी पर विचार
चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर करने के बाद शुभमन गिल को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अभी तक गिल इस नंबर पर कुछ खास करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मन में पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी का ख्याल जरूर आ रहा होगा। राहुल द्रविड़ के बाद से ही पुजारा ने नंबर तीन पर काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को कई बार मुस्किल हालातों से भी निकाला। पिछले साल हुई ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भी पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी।
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा ने ही टीम इंडिया को रेड बॉल क्रिकेट में तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर संभाला था। उनके करियर की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 103 मुकाबले खेले हैं। पुजारा ने टेस्ट करियर में 43.60 की शानदार औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में उनकी वापसी पर मौहर लगाता है तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़िए- जसप्रीत बुमराह की इस जादुई गेंद ने मचाई खलबली, बाल नोचता रह गया बांग्लादेशी बल्लेबाज, VIDEO वायरल