आईपीएल का वो एकमात्र खिलाड़ी जिसने 3 अलग-अलग टीमों से जीता है ख़िताब

Published - 15 Sep 2020, 05:35 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के 12 साल के इतिहास में अभी तक बहुत से रिकॉर्ड बने हैं. कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिनका टूटना शायद अब नामुमकिन है. वहीं कई ऐसे रिकार्ड्स भी हैं जिन पर अक्सर नजर ही नहीं जाती है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है आईपीएल की तीन अलग अलग टीमों से खेलकर ख़िताब जीतने का.

जी हाँ ऐसा भी एक खिलाड़ी हैं, जिनके नाम यह विशेष रिकॉर्ड दर्ज है. आज हम आपको बताएँगे की वो खिलाड़ी कौनसा है.

कर्ण शर्मा के नाम है ये अद्भुद रिकॉर्ड

आपकों बता दें, कर्ण शर्मा आईपीएल इतिहास के ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने कुल 3 टीमों से आईपीएल का ख़िताब जीता हुआ है. उनके अलावा ऐसा शानदार कारनामा और कोई नहीं कर पाया है. उन्हें तीन बार ख़िताब जीतने की वजह से आईपीएल का सबसे लकी खिलाड़ी भी कहा जाता है.

अगर चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी आईपीएल का ख़िताब जीत जाती है, तो वह चौथी बार आईपीएल के ख़िताब को अपने नाम कर लेंगे.

एसआरएच, सीएसके और मुंबई इंडियंस के साथ खेलकर जीते हैं ये खिताब

आपकों बता दें, कि आईपीएल का ख़िताब कर्ण शर्मा ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीता था. वहीं साल 2017 में वह मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य थे और उनकी टीम ने ख़िताब जीत लिया था. साल 2018 के आईपीएल से कर्ण शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में कुल 3 बार खिताब जीत चुकी है, इसलिए वह अपने शानदार प्रदर्शन से चौथी बार आईपीएल का ख़िताब जीताना चाहेंगे. हालाँकि, आईपीएल 2016 में जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला था.

वहीं साल 2017 में उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए 9 मैच खेलने का मौका मिला था. साल 2018 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुल 6 मैच खेले थे. आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में भी वह इसी टीम के लिए खेलती हुई नजर आएंगे.

कर्ण शर्मा का आईपीएल करियर

कर्ण शर्मा ने आईपीएल में कुल 62 मैच खेले हुए हैं. जिसमे उन्होंने 26.75 की औसत व 7.82 की इकॉनामी रेट से कुल 54 विकेट हासिल किये हुए हैं. उन्हें आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. जिसमे वह कुछ ख़ास गेंदबाजी नहीं कर पाए और अपने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 37 रन खर्च कर बैठे थे.

इस दौरान उन्हें 1 विकेट हासिल हुआ था. आईपीएल 2020 में इस बार चेन्नई की टीम में स्पिनर्स की भरमार है. ऐसे में शायद कर्ण शर्मा को इस बार आईपीएल 2020 में ज्यादा मैच खेलने का मौक़ा ना मिले.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस कर्ण शर्मा