सचिन या कोहली नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने बनाये है दो अलग अलग मैदानों पर 2000 से ज्यादा टेस्ट रन

Published - 04 May 2020, 07:57 AM

खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है. आज के मौजूदा दौरे में भले ही ट्वेंटी-20 और टी-10 जैसे टूर्नामेंट खेले जाते हो, लेकिन आज भी टेस्ट क्रिकेट की चमक कम नहीं हुई है. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप आने के बाद से तो इस प्रारूप में लोगों की रूचि और बढ़ सी गयी है.

आये दिन हम आपके लिए क्रिकेट इतिहास से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा या रिकॉर्ड लेकर आते है. आज भी हम आप खेल प्रेमियों के लिए एक ऐसा आंकड़ा खोज के लाए है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो.

दो मैदानों पर 2 हजार से अधिक टेस्ट रन


फोटो सूत्र: ट्विटर

टेस्ट क्रिकेट के अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच, सबसे रन और सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. लेकिन क्या आपको पता है, टेस्ट क्रिकेट में कौन सा वो खिलाड़ी है जिसने एक नहीं बल्कि दो दो मैदानों पर 2000 से अधिक रन बनाये हैं?

दरअसल यह कीर्तिमान रिकार्ड्स के बादशाह सचिन तेंदुलकर या रन मशीन विराट कोहली नहीं बल्कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम पर दर्ज हैं.

महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे है, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो दो मैदानों पर 2,000 से अधिक रन बनाना का एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया.

इन मैदानों पर रचा इतिहास


फोटो सूत्र: आइलैंड क्रिकेट

श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच खेलने वाले महेला जयवर्धने ने यह रिकॉर्ड गाले और कोलोंबो के सिंहाले क्रिकेट क्लब के मैदान पर बनाया. गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर महेला ने 23 टेस्ट मैच खेले और 37 पारियों में 70.06 की शानदार औसत के साथ 2382 रन बनाये. इस मैदान पर जयवर्धने के नाम पर 7 शतक और 12 अर्द्धशतक दर्ज रहे.

वहीं कोलोंबो के एसएससी क्रिकेट स्टेडियम में महेला जयवर्धने का ट्रैक रिकॉर्ड बहत ही जबरदस्त देखने को मिला. यहां महेला ने 27 टेस्ट की 42 पारियों में लगभग 75 की औसत के साथ कुल 2921 रन बनाये. इस मैदान पर जयवर्धने ने 42 टेस्ट पारियों में 11 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाये.

2014 में लिया संन्यास


image by : daily express

महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच खेले और 49.85 की औसत के साथ 11814 रन बनाने में कामयाब हुए. टेस्ट में महेला के नाम पर 34 शतक और 50 अर्द्धशतक दर्ज रहे.

महेला जयवर्धने ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कर दिया था. महेला जयवर्धने श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी (374) खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.

Tagged:

महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट