T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. इसके लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मेन इन ब्लू की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि मेगा इवेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
कप्तान रोहित शर्मा से लेकर उपकप्तान हार्दिक पंड्या तक सभी का हाल बेहाल है. केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन बेहतरीन है. ऐसे में सभी फैंस और टीम मैनेजमेंट को मेगा इवेंट में इन तीनों खिलाड़ियों से उम्मीद रहेगी. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
T20 World Cup 2024 में इन 3 खिलाड़ियों से होगी बड़ी उम्मीद
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने गए सभी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब है. लेकिन विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा है. वह एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनका बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरजा है. आपको बता दें कि कोहली इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ऑरेंज कप उनके सिर पर सजी है. आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने इस सीजन खेले गए 14 लीग मैचों में 64.36 की बेहतरीन औसत से 708 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए.
जसप्रीत बुमराह
एक तरफ जहां बल्लेबाजों में विराट कोहली छाए हुए हैं. वहीं गेंदबाजी क्रम में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही लोगों का ध्यान खींच सके हैं. आपको बता दें कि बुमराह का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल में काफी किफायती गेंदबाजी की है. उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. उनके प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वह फिलहाल पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं.
आईपीएल के हालिया प्रदर्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 17वें सीजन में गेंद से कमाल दिखाया है, जिसमें उन्होंने 13 मैच खेलते हुए 16.80 की औसत से 20 विकेट लिए हैं. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुमराह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी भारत से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
कुलदीप यादव
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी काफी शानदार है. आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने कम विकेट लिए हैं. लेकिन उनकी स्पिन गेंदबाजी काफी किफायती रही है. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं उन्होंने कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी भी की है.
ऐसे में अगर हम कुलदीप के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों में 23 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 16 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देकर 4 विकेट रहा है. साथ ही 47 रन भी बनाए हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी स्पिन खिलाड़ी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.