"उसके शतक की वजह से ही...", WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो रोहित शर्मा ने विराट को दिया श्रेय, तारीफ करते नहीं थकी जुबान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसके शतक की वजह से ही...", WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो रोहित शर्मा विराट को दिया श्रेय, तारीफ करते नहीं थकी जुबान

Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत का दबदबा कायम है. 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार चौथी बार ये सीरीज अपने नाम कर ली है. नागपुर और दिल्ली में पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा और इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर और उनके भाव उनके शब्दों से झलक रहे थे. इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कप्तान की जुबान भी नहीं थकी. जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

युवी खिलाड़ियों के लिए भी ये सीरीज बेहद रोमांचक रही- रोहित शर्मा

IND vs AUS: Rohit Sharma gives cheeky response when asked..

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद कहा कि,

'ये बेहद शानदार और रोमांचक सीरीज थी. बहुत से खिलाड़ी इस सीरीज में पहली बार खेल रहे थे और सबने परिणाम के लिए काफी मेहनत की. अलग अलग समय पर हमें अलग अलग स्टार मिले. हमें पता था कि ये सीरीज जीतना कितना जरूरी है. जीत के लिए सबने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाई. अंत में  जीत हासिल कर अच्छा लग रहा है.'

टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है- रोहित शर्मा

IND vs AUS: 'We are very lucky to have Rohit take over leadership from someone like Virat' says Dravid | Sports News,The Indian Express

टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

'टेस्ट क्रिकेट कठिन संघर्ष वाला क्रिकेट है और आसान नहीं है. दिल्ली टेस्ट, पर मुझे बहुत गर्व है क्योंकि इसमें हम पीछड़ने के बाद जीते थे. लेकिन इंदौर में हम दबाव में आ गए और हार गए लेकिन अहमदाबाद में हमने एक बार फिर से वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को कड़ी फाइट दी. मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूँ.'

विराट की भूमिका अहम थी

Virat Kohli breaks drought, scores his 28th Test century after 1,205 days | Mint

1205 दिन और 23 टेस्ट तथा 41 दिन बाट टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले विराट कोहली की रोहित शर्मा ने जमकर प्रशंसा की. इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,

"अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिति में थी तो इसका एक बड़ा कारण विराट कोहली का प्रदर्शन था. बता दें कि कोहली ने 186 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. ये टेस्ट करियर का उनका 28 वां शतक था."

मैं व्यक्तिगत उपलब्धि पर ध्यान नहीं देता

IND vs AUS 2023: 'You Need To Be Slightly Unorthodox On Indian Pitches', Says Rohit Sharma After Huge Win

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उनके प्रदर्शन पर भी सवाल जिसपर उन्होंने कहा,

'मैं व्यक्तिगत मील के पत्थर को अलग रखता हूं. मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है. मुझे श्रृंखला से जो चाहिए था, उसका परिणाम मिला है. परिणाम प्राप्त करने से हमें बहुत खुशी होती है. मैं भी एंज्वॉय कर रहा हूँ.'

बता दें कि रोहित के लिए इस सीरीज में जीत काफी महत्वपूर्ण थी. इस सीरीज में जीत के साथ ही भारत WTC Final में पहुँच गया है.

ये भी पढे़ं- VIDEO: WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, तो अहमदाबाद टेस्ट के बीच विराट-रोहित समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न, एक-दूसरे को खास अंदाज में दी बधाई 

Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus ind vs aus 4th test