World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. ये विश्व कप भारत में खेला जाना है इसलिए टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि कई दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम के साथ साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी विश्व कप जीतने के दावेदार हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व क्रिकेटर ने विश्व कप (World Cup 2023) में भारतीय टीम (Team India) को लेकर बड़ा दावा किया है.
52 साल के दिग्गज का बड़बोलापन
हम जिस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बात कर रहे हैं वे हैं ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉज (Brad Hogg) . 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टी 20 खेलने वाले इस खिलाड़ी ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है जो विश्व कप (World Cup 2023) में भारत को हरा सकती है.
एक बार सपना तोड़ चुके कंगारु
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने का सपना तोड़ चुकी है. ये विश्व कप था 2003 का. साउथ अफ्रीका में खेले गए इस विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया पहुँचे थे. भारतीय टीम का उस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा था इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया 20 साल बाद दूसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत को फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था. यहां ये भी बता दें कि 2003 विश्व कप में भारतीय टीम को सिर्फ 2 बार हार का सामना करना पड़ा था और दोनों बार विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ही थी.
2003 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे हॉज
ब्रैड हॉज 2003 में भारत को हराकर तीसरी बार वनडे का विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे थे. टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए थे. वैसे ओवरऑल करियर की बात करें तो इस करिश्माई स्पिनर ने अपने करियर में 7 टेस्ट में 17, 123 वनडे में 156 तथा 15 टी 20 में 7 विकेट लिए हैं. हॉज ृIPL में KKR तथा RR जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी के लिए रोहित-द्रविड़ ने चढ़ाई ईशान किशन की बलि, पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI में हुआ ये बड़ा उलटफेर