IPL 2023 के बीच अचानक मुंबई की टीम ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिग्गज को बनाया मुख्य कोच

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
IPL 2023 के बीच अचानक मुंबई की टीम ने लिया बड़ा फैसला, अब इस दिग्गज को बनाया मुख्य कोच

IPL 2023: मुंबई की घरेलू टीम ने ओंकार साल्वी को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एमसीए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। वह अमोल मजूमदार की जगह लेंगे, जिन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के साथ अपना दो साल का अनुबंध पूरा करने के बाद इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था। साल्वी को शुरुआती एक साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। ओंकार साल्वीमौजूदा आईपीएल सीजन में केकेआर के सहायक बोलिंग कोच हैं। मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज साल्वी को लालचंद राजपूत की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सुधार समिति द्वारा चुना गया था, जो आम तौर पर एमसीए के सभी क्रिकेट निर्णय लेती है।

पहले मुंबई की टीम के साथ काम किया

मुंबई की सीनियर टीम में नियुक्तियां CIC द्वारा की जाती हैं, जिसके प्रमुख भारत के पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत हैं। वहीं, साहिल कुकरेजा और प्रीति डिमरी अन्य सदस्यों में शामिल थे। अमोल मजूमदार की जगह ओंकार साल्वी ने ली है। वह पहले भी मुंबई की टीम के साथ काम कर चुके हैं। आईपीएल में केकेआर से जुड़ने से पहले उन्होंने मुंबई के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था। वह भारत के पूर्व गेंदबाज आविष्कार साल्वी के भाई हैं। अमोल मजूमदार की कोचिंग में मुंबई ने अच्छा प्रदर्शन किया। साल्वी के सामने अब उसी प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी।

साल्वी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं है। लेकिन तत्कालीन गेंदबाज आविष्कार के भाई ओंकार की कोचिंग से खुश थे। पांच साल पहले तत्कालीन कप्तान आदित्य तारे के साथ ही मुंबई टीम के तत्कालीन प्रमुख खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर ने ओंकार साल्वी को कोचिंग देने का सुझाव दिया था. आविष्कार पिछले सीजन में पंजाब टीम के हेड कोच थे

इन दिग्गजों को भी मिली जिम्मेदारी

आपको बता दें कि मुंबई की सीनियर टीम ने आगामी घरेलू सत्र के लिए ओंकार साल्वी को अपना कोच नियुक्त किया है। वहीं, मुंबई के पूर्व बल्लेबाज विनीत इंदुलकर को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है, जबकि पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ओंकार गुरव को फील्डिंग कोच बनाया गया है। मुंबई ने 2021-22 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई और 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन बनी। राजेश पवार को अंडर-23 पुरुष टीम का कोच बनाया गया है। जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड को अंडर-19 पुरुष टीम का कोच बनाया गया था।