एक साल पहले 171 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद देश ने सर पर उठाया और अब उछाल रहे कीचड़

Published - 21 Jul 2018, 11:15 AM

खिलाड़ी

मात्र 115 गेंद के खेल ने विश्व को हरमनप्रीत कौर का नाम रटवा डाला। जुलाई के गरम मौसम में जब खबर आई की भारतीय महिला टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है । तो महिला ताकत को देखने बड़ी संख्या में लोग टीवी पर जम गए थे। 20 जुलाई 2017 यहीं वो तारीख थी जिसने हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट के पन्नों पर अमर कर दिया।

हरमनप्रीत कौर के यादगार 171

Pic credit: Getty images

सेमीफाइनल मुकाबला था और सामने थी महिला विश्वकप की मजबूत दावेदारों में से एक ऑस्ट्रलिया। कुल 115 गेंदों में 20 चौकों और 7 छक्कों की बरसात हुई। इस बरसात के पानी में तैरती हुई ऑस्ट्रलिया विश्वकप से बाहर हो गई और फाइनल में प्रवेश की टीम इंडिया। यह सब हुआ हरमनप्रीत कौर के मात्र 115 गेंदों पर 171 रनों की शानदार पारी की बदौलत।

आज से कुल एक साल पहले इसी दिन हरमनप्रीत कौर ने विश्वकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक 171 की पारी खेली थी।

आईसीसी ने ट्वीट कर याद दिलाए वो लम्हें

मौजूदा दौर में बुरे वक्त में है यह महिला खिलाड़ी

171 की उस पारी के बाद हरमनप्रीत को रेलवे में नौकरी का प्रस्ताव आया। जब स्नातक की डिग्री देने की बारी आई तो उन्होंने जाली डिग्री जमा कर नौकरी पा ली। साल 2018 में जब उन्हें डीएसपी पद हेतु नौकरी का प्रस्ताव आया तो इस बार फिर उन्होंने वहीं जाली डिग्री जमा की। लेकिन इस बार वह संदेह के घेरे में आ गई और हाइकोर्ट के दो वकीलों ने उनके खिलाफ शिकायत याचिका डाली।

हरमनप्रीत के अन्तराष्ट्रीय आंकड़े

हरमनप्रीत भारत की हरफनमौला खिलाड़ी है। एकदिवसीय मुकाबलों में हरमनप्रीत ने कुल 87 मुकाबलों में 35.41 की औसत से 2196 रन बनाए है। इसके अलावा 83 टी-20 मुकाबलों में 27.86 की औसत से 1616 रन बनाए है। यहाँ तक कि इन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबले भी खेले है।

एकदिवसीय मुकाबलों में 45.43 की औसत से कुल 22 विकेट लिए है। जहां इनकी इकॉनमी रेट 5.35 की है। बाकी टी-20 में इनके नाम 25.15 की औसत से 20 विकेट है और इकॉनमी 6.14 की।

Tagged:

indian women cricket team harmanpreet kaur ICC Women's World Cup 2017