One World vs One family: कर्नाटका के मुड्डेनाहाली के सत्य साईं ग्राम में एक टी 20 प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. मैच मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन, यह कार्यक्रम संगठन द्वारा वंचित बच्चों के लिए बनाए गए एक खेल स्टेडियम के उद्घाटन का प्रतीक के रुप में खेला गया. मैच वन वर्ल्ड और वन फैमिली नाम की दो टीमों के बीच खेला गया. वन वर्ल्ड के कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तो वन फैमिली के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) थे. टीमों का नाम 'वसुधैव कुटुबंकम' यानी पूरी दुनिया एक परिवार है से लिया गया है. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.
One World vs One family: वन फैमिली ने बनाए थे 180 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह की कप्तानी वाली वन फैमिली ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे. टीम के लिए डैरेन मैडी ने 51, रोमेश कालूवितर्णा ने 22, युसूफ पठान ने 38, युवराज सिंह ने 23 और पार्थिव पटेल ने 19 रन बनाए थे. वन वर्ल्ड की तरफ से हरभजन सिंह ने 2 जबकि सचिन, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, मोंटी पानेसर ने 1-1 विकेट लिए.
One World vs One family: 4 विकेट से जीती सचिन की टीम
181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली वन वर्ल्ड ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता था. विजयी छक्का इरफान पठान ने अपने बड़े भाई युसूफ पठान की गेंद पर लगाया. एल्विरो पीटरसन ने 50 गेंदों पर 74 रन की पारी खेल वन वर्ल्ड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. नमन ओझा ने 25, सचिन ने 27, उपुल थरंगा ने 29 रन बनाए.
One World vs One family: लीजेंड्री खिलाड़ी बने दर्शक
मैच मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन के द्वारा आयोजित था. ये संस्था गरीब स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त में शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन जैसी सुविधा उपलब्ध कराती है. संस्था ने मैच के लिए न सिर्फ लीजेंड्री खिलाड़ियों से संपर्क किया था बल्कि दर्शक दीर्धा में भी भारत के साथ साथ दुनिया के अन्य देशों के पूर्व क्रिकेटर भी मौजूद थे. भारत की तरफ से पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत, कृति आजाद जैसे खिलाड़ी दिखे तो श्रीलंका की ओर से दिग्गज बल्लेबाज अशोका डिसिल्वा दिखे.
ये भी पढ़ें- कप्तान के इस फैसले के मुरीद हुए सूर्यकुमार यादव, ये खास पोस्ट कर जीता हिटमैन और फैंस का दिल