पंजाब के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने कहा "लॉर्ड्स में शतक लगाना मेरा सबसे बड़ा सपना"

Published - 23 Jun 2018, 11:23 AM

खिलाड़ी

आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब की तरफ से मैदान में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी केएल राहुल अब इंग्लैड दौरे की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि, केएल राहुल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 659 रन बनाये और वह स्टार खिलाड़ी साबित हुए. राहुल ने अपनी धमाकेदार पारियों से पंजाब को बढ़त दिलाई है और वह इस सीजन काफी छाये रहे. राहुल ने अपनी कई धमाकेदार पारियां खेली हैं जिसके जरिये वह हर तरफ छाये रहे और अपनी पहचान बनाने में सफल हुए.

तो वहीं अब जुलाई महीने में जब इंग्लैंड दौर शुरू होने वाला है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की वह क्या कमाल करते हैं. लेकिन उनका कहना है कि, वह एक बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में शतक लगाना चाहते हैं.

one-of-my-dreams-to-play-at-lords-will-score-a-hundred-said-Kl-rahul
Credits: Hindustan times

आईपीएल सीजन-11 कई मायनों में ख़ास रहा और रिकॉर्डस के मामले में कई रोचक और शानदार पल देखने को मिले. ऐसे में किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेल रहे 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी केएल राहुल ने टीम की तरफ से धमाकेदार पारी खेल कर काफी लोकप्रियता हसिल की, इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे. राहुल ने 14 मैच खेले हैं जिसमे उनके नाम 659 रन शामिल हैं. तो वहीं आईपीएल में धमाल मचाने के बाद वह इंग्लैड दौरे की तैयारी कर रहे हैं.

one-of-my-dreams-to-play-at-lords-will-score-a-hundred-said-Kl-rahul

तो वहीं केएल राहुल ने इंडिया टीवी के साथ ख़ास बातचीत में कहा कि, उनका एक सपना है और वह है लॉर्ड्स के मैदान में शतक लगाना. जी हां राहुल ने इस ख़ास बातचीत में बताया की वह अपने करियर में एक बार लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में अपनी धमाकेदार पारी खेलना चाहते हैं. इसके साथ ही वह कहते हैं कि, इंग्लैंड दौरे में वह पहली बार शामिल हो रहे हैं.

one-of-my-dreams-to-play-at-lords-will-score-a-hundred-said-Kl-rahul

आगे राहुल ने कहा कि, यह दौरा उनके लिए बेहद ख़ास होने जा रहा है और बतौर बल्लेबाज वह रिकॉर्ड पारी खेलने के लिए तैयार होंगे. केएल राहुल ने कहा कि, वह चाहते हैं कि उनको टीम में बतौर फिनिशर देखा जाए. अभी तो वह अपनी पारी से अच्छा करते हैं लेकिन वह टीम को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वह एक बेहतरीन फिनिशर भी बन सकते हैं.

Tagged:

आईपीएल केएल राहुल लॉर्ड्स इंग्लैंड दौरा