W,W,W,W,W,W...... एक बल्लेबाज ने बनाए 4, दो ने ठोके 1-1 रन, बाकी 8 बल्लेबाज जीरो पर OUT, 6 रन पर सिमटी ये टीम
Published - 31 Oct 2025, 05:31 PM | Updated - 31 Oct 2025, 11:39 PM
Table of Contents
England: क्या कभी आपने सुना है कि कोई टीम केवल 6 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जब कभी ऐसा देखने को मिले तो इसे सिर्फ टीम की बल्लेबाजी विफलता नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक शर्मिंदगी कहा जा सकता है। जरा सोचिए, जिस टीम के 11 में से 8 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए, यह दर्शाता है कि पिच पर गेंदबाजों का किस तरह से बोलबाला रहा था।
जहां प्रशंसक भारी संख्या में मैच का आनंद लेने के लिए मैदान में पहुंचते थे, वहां सिर्फ एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। चलिए आपतो विस्तार पूर्वक बताते हैं कि यह शर्मनाक मुकाबला कब, कहां और किन दो टीमों के बीच खेला गया था और ऐसा क्या हुआ कि पूरी टीम केवल छह के स्कोर पर ढेर हो गई।
कब खेला गया था यह मैच?
हम जिस शर्मनाक मुकाबले की बात कर रहे हैं वह हाल फिलहाल में नहीं बल्कि 1810 में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। 12-14 जून को इंग्लैंड (England) घरेलू सीज़न में एक मैच The BS और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
इस मैच में The BS ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए थे, जिसमें लॉर्ड फ्रेडरिक ब्यूक्लेर्क ने सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम 137 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
वहीं, इंग्लैंड (England) अपनी पहली पारी में सिर्फ 100 रन ही बना सकी और इस तरह The BS ने पहली इनिंग में 37 रन की बढ़त हासिल कर ली। यहां से मैच द बीएस के पक्ष में जाता नजर आ रहा था, लेकिन दूसरी पारी में जो हुआ उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो।
England के खिलाफ 6 रन पर सिमटी टीम
पहली पारी में 137 का आंकड़ा छूने वाले The BS से दूसरी इनिंग में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन इस मुकाबले में वह केवल 6 रन ही बनाने में सफल रही। The BS की ओर से जॉन बेनेट ने 4 रन का योगदान दिया था तो सैमुअल ब्रिजर और जेम्स लॉरेल के बल्ले से एक-एक रन आया था।

इस तरह The BS दूसरी पारी में केवल 6 रन ही बना सकी। हालांकि, बीएस की ओर से एडवर्ड बड चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। इसके बाद इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 44 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उन्होंने केवल 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया है।
W,W,W,W,W..... मुंबई के खिलाफ इस रणजी टीम का हुआ बुरा हाल, मात्र 25 रन पर हुई ऑलआउट
जॉन हैमंड ने मचाया गदर
इंग्लैंड (England) की ओर से राइट आर्म स्लो गेंदबाज जॉन हैमंड का जलवा खूब देखने को मिला। हैमंड ने अपनी स्लो गति की गेंदबाजी से The BS के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और इसी के चलते वह पांच विकेट हासिल करने में सफल रहे।
हालांकि, इस बात की जानकारी मौजूद नहीं है कि अन्य पांच विकेट किन-किन गेंदबाजों ने हासिल किए थे। लेकिन यह मैच आज भी The BS की शर्मनाक बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है, क्योंकि आज भी किसी टीम द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाया गया न्यूनतम स्कोर है। जो 12 जून 1810 से 31 अक्टूबर 2025 तक कायम है।
W,W,W,W,W,W...... टीम ने खेल लिए पूरे 43 ओवर, बनाए सिर्फ 12 रन, जानें कहाँ हुआ ये शर्मनाक मैच
Tagged:
England Cricket Team ENGLAND England Domestic Season England vs The Bsऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर