6 साल बाद फिर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार है यह स्टार खिलाड़ी

Published - 15 Nov 2017, 01:12 PM

खिलाड़ी

नीदरलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रिकेटर रयान टेन डोएशेट ने हाल ही में एक बार फिर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में लंबे अंतराल के बाद वापसी करते हुए दिखायी देंगे। साल 2011 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलने वाले डोएशेट नामीबिया के खिलाफ होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

एक बार फिर वापसी करते हुए दिखेंगे डोएशेट

37 वर्षीय रयान टेन डोएशेट नीदरलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी थे,जिन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपने जबरदस्त खेल के प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ी थी। हाल ही में एक बार फिर से नीदरलैंड क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले डोएशेट ने अपना आखिरी टी20 क्रिकेट मैच आयरलैंड टीम के खिलाफ साल 2010 के फरवरी माह में खेला था,जिसमें आयरलैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 65 रनों से जीत हासिल की थी।

जबरदस्त रहा अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

बात अगर क्रिकेटर रयान टेन डोएशेट के अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट पर की जाए तो उन्होंने नीदरलैण्ड की तरफ से कुल 33 एकदिवसीय मैच खेले हैं,जिसमें 67.00 के जबरदस्त औसत से 1,541 रन अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट कैरियर में कुल 5 शतक और 9 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 24.12 के औसत से कुल 55 विकेट हासल कर चुके हैं।

वहीं छोटे फाॅर्मेट के क्रिकेट कैरियर में डोएशेट ने कुल 9 अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मैच खेलकर 42.80 के औसत से 214 रन बना चुके हैं,जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।

इंटरव्यू के दौरान किया यह खुलासा

भारत में होने वाले लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के कोलकाता नाइट राइडर्स में नजर आने वाले डोएशेट ने एक बार फिर राष्ट्रीय टीम पर वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि,

"मुझे नीदलैण्ड क्रिकेट टीम में एक बार फिर वापसी करने पर बेहद खुशी हो रही है। हालांकि मेरा फोकस अपने बल्ले और गेंद के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने पर रहेंगी,जिसके लिए मुझे खुद को शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी खुद को मजबूत करना पड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहूंगा।"

ये रही नीदलैण्ड की टीम

पीटर बोरेन(कप्तान), वेस्ले बैरेसी,बेन कूपर,रयान टेन डोएशेट,पाॅल वेन मेकेरन,स्टीफन मायबर्ग,मैक्स ओडाउद,स्काॅट एडवर्ड,सिकंदर जुल्फिकार, राॅयलफ वैन डेर मर्व, शेन स्नेटर,पीटर शीलर,टिम वान डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लौसेन,विवे किंगमा

देखे ये वीडियो