एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया 'रन मशीन'
Published - 02 Sep 2025, 01:16 PM | Updated - 02 Sep 2025, 01:31 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम एशिया कप 2025 में शिरकत करने वाली है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं. इस साल एशिया कप में कुल 8 एशियाई टीमें हिस्सा लेंगी.
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय खिलाड़ी जल्द ही टूर्नामेंट के लिए यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं. लेकिन इससे पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक बयान ने सनसनी मचा दी है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विराट कोहली को नजरअंदाज कर टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन बनाने वाले खिलाड़ी को रन मशीन बोला है.
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को बताया रन मशीन
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के फाइनल के दौरान एक फैन सेगमेंट में हिस्सा लिया जहां उनके सामने एक टैग दिया गया और उस टैग में उन्हें खिलाड़ियों का नाम लेना था।
गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्लच कहा , तो वही विराट कोहली के लिए उन्होंने देसी बॉयज़ का टैग दिया। उसके अलावा गंभीर के सामने स्पीड शब्द आया तो उसमे उन्होंने जसप्रीत बुमराह का ज़िक्र किया।
उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी नितीश राणा के लिए गोल्डन आर्म कहा। वही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर बताया। उन्होंने मिस्टर कंसिस्टेंट शब्द आने पर भारत के पूर्व कोच और दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का नाम लिया। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज़ वी.वी.एस. लक्ष्मण को रन मशीन जबकि पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा। गंभीर ने ऋषभ पंत को मोस्ट फनी खिलाड़ी का टैग दिया।
यह भी पढ़े: गौतम गंभीर के रडार पर आया युवा खिलाड़ी, विराट के सपोर्ट में बोल अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
नीतीश राणा की शानदार पारी से वेस्ट दिल्ली ने जीता ख़िताब
दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के नायक रहे कप्तान राणा, जिन्होंने नाबाद 79 रन की पारी खेलकर टीम को ख़िताब जीताया।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत ख़राब रही। सिमरजीत सिंह और अरुण पुंदीर ने शुरुआती झटके दिए और स्कोर 48/3 हो गया। मुश्किल परिस्थितियों में राणा ने क्रीज संभाली और धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने पहले मयंक गुसाईं और फिर ऋतिक शौकीन के साथ मिलकर अहम साझेदारी की।
शौकीन ने भी तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। उनकी पारी ने मैच का रुख बदल दिया और सुनिश्चित किया कि लक्ष्य का पीछा आसानी से पूरा हो सके। राणा और शौकीन की साझेदारी ने विपक्षी गेंदबाज़ों को पूरी तरह दबाव में ला दिया।
इससे पहले सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी की। टीम 78/6 पर मुश्किल में थी, लेकिन युगल सैनी (65) और प्रण्शु विजयरन (नाबाद 50) ने सातवें विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। उनकी बदौलत किंग्स ने 173/7 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि लायंस के गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की। मनन भारद्वाज ने 2 विकेट लिए और सिर्फ 11 रन दिए, जबकि शिवांक वशिष्ठ ने भी 2 विकेट हासिल किए।
राणा की निरंतरता पूरे प्लेऑफ़ में देखने लायक रही। एलिमिनेटर में उन्होंने 134* रन बनाए, क्वालिफ़ायर-2 में 45* रन की पारी खेली और फाइनल में नाबाद 79 रन ठोककर टीम को चैंपियन बना दिया। उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों ने वेस्ट दिल्ली लायंस को नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया।
एशिया कप में बतौर कोच ज़िम्मेदारी निभाएंगे Gautam Gambhir
9 सितम्बर से शुरू होने वाले एशिया कप टी20 में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फिर से बतौर हेड कोच की भूमिका में नज़र आएंगे। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 2 -2 की बराबरी के बाद भारतीय टीम को लम्बा ब्रेक मिला।
सूर्यकुमार यादव की अगवाई वाली भारतीय टीम अब एशिया कप में उतरेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर से मेज़बान यूएई के खिलाफ करेगा , जबकि 14 सितम्बर को आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपना मुक़ाबला खेलेगा।
View this post on Instagram