एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी
Published - 05 Sep 2025, 09:00 AM | Updated - 05 Sep 2025, 10:40 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : क्रिकेट में जब भी महामुक़ाबले की बात होती है तब सभी के ज़ेहन में एक ही मुक़ाबला याद आता है और वो है भारत और पाकिस्तान का मैच। पिछले कुछ महीनों में दोनों मुल्क़ों में तनाव का माहौल बना हुआ हैं और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी दूरिया आ चुकी हैं और दोनों देशों ने आपस में द्विपक्षीय सीरीज़ न खेलने का फैसला किया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी सियासी विवाद छिड़ा हुआ था।
लेकिन भारत सरकार की मंज़ूरी के बाद अब दोनों टीमें 14 सितम्बर को दुबई के मैदान में आपस में भिड़ेगी। इस बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ने विवादित बयान देते हुए भारत के खिलाफ ज़हर उगला है।
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने दिया विवादित बयान
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ी अहमद शहज़ाद (Ahmed Shehzad) ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मैच से पहले बयान देते हुए इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना भारतीय टीम को कमज़ोर बताया है और पाकिस्तान को भारत को हराना आसान बताया है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ,
"भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। अब पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान होगा।"
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है कि शहज़ाद ने सिर्फ भारत को कम आंका हैं बल्कि एशिया कप से ठीक पहले खामखा विवाद खड़ा करने की कोशिश की हैं।
भारतीय टीम की मौजूदा ताकत को किया नज़रअंदाज़
भले ही शहज़ाद ने भारत के दिग्गज खिलाड़ियों के न होने को लेकर कमज़ोर बताया, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम में ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो दबाव में खेलना बखूबी जानते हैं और मुश्किल हालातो में प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
भारत के पास कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसा 360 डिग्री शॉट खेलने वाला खिलाड़ी, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जैसी धाकड़ सलामी जोड़ी, मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या तथा शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे फिनिशर टीम में मौजूद है। इसके अलावा गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवती और अक्षर पटेल टीम में मौजूद हैं।
ये भी पढ़े : "10 साल उन्हें और खेलने की जरूरत...", रोहित शर्मा को संन्यास लेते नहीं देखना चाहता ये 27 वर्षीय खिलाड़ी, बताया क्यों हिटमैन का खेलना है जरूरी
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने किया ट्रोल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अहमद शहजाद के बयान के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया। लोगों ने याद दिलाया कि टीम इंडिया की ताकत सिर्फ वरिष्ठ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं, बल्कि पूरी बेंच स्ट्रेंथ पर आधारित है।
कई यूज़र्स ने लिखा कि पाकिस्तान पहले अपने बल्लेबाज़ी क्रम और लगातार हार की समस्या पर ध्यान दे, उसके बाद भारत को हल्के में लेने की कोशिश करे। कई यूजर ने कहा पहले ओमान और यूएई को हराओ फिर भारत को हारने के सपने देखना।
क्या यह मनोवैज्ञानिक खेल है?
विशेषज्ञों का मानना है कि शहजाद का बयान कहीं न कहीं पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है। भारत को मानसिक दबाव में लाने की कोशिश के तौर पर इसे देखा जा रहा है। लेकिन इतिहास गवाह है कि टीम इंडिया ऐसे मौकों पर और भी दमदार प्रदर्शन करती है।
अहमद शहजाद के इस बयान के बाद निश्चित तौर पर भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच और भी दिलचस्प होने वाला है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जिन खिलाड़ियों को कमतर आंका गया है, वही भारतीय युवा मैदान पर कैसा जवाब देते हैं।
Asia Cup 2025 में होगी भिड़ंत
अब जब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) करीब है, ऐसे बयानों से माहौल और भी गर्म हो गया है। क्रिकेट प्रेमियों की नज़र 14 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई है। दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ़ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की उम्मीदों का भी टकराव होगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले रेप केस में फंसे खिलाड़ी के मामले पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने सुनाया चौंका देने वाला फैसला