गांगुली, द्रविड़ और कोहली, आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मिले थे ये नायाब सितारे, रखा था पहला कदम
Published - 20 Jun 2022, 07:06 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट के लिए 20 जून का दिन बेहद खास है। इस दिन टीम इंडिया (Team India) को एक या दो नहीं बल्कि तीन ऐसे कोहिनूर हीरे मिले जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद की। आज हम इस आर्टिकल में इन्ही तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे। बता दें कि इनमें से दो खिलाड़ी रिटायरमेंट लेने के बाद भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वहीं, एक खिलाड़ी अब भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि कौन है ये 2 खिलाड़ी ....
Team India को 20 जून को मिले गांगुली-द्रविड़
'ऑफ साइड के किंग' सौरव गांगुली और 'द वॉल' राहुल द्रविड़ को मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम में एक साथ डेब्यू करने का मौका मिला। इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट हारने के बाद तत्कालीन कप्तान ने इन दोनों युवाओं पर भरोसा जताया और दूसरे टेस्ट में मौका दिया। गांगुली और द्रविड़ दोनों ने कप्तान को निराश किए बिना शानदार पारियां खेलीं। गांगुली जहां शतक बनाने में सफल रहे, वहीं द्रविड़ ने 95 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों केई दमदार पारी के दम पर भारत नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा।
गांगुली-द्रविड़ ने बनाए है 20 हजार से ज्यादा रन
आपको बता दें कि गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में खेला जबकि द्रविड़ ने 2012 में। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में मिलकर 20 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। गांगुली के 113 मैचों में 16 शतकों के साथ 7212 रन हैं, जबकि द्रविड़ दस हजारी बनने में कामयाब रहे। टेस्ट करियर के दौरान राहुल ने 63 मुकाबलों में 36 शतक के साथ 13265 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 52.63 का रहा।
आज ही की दिन किंग कोहली ने Team India के लिए खेला था अपना पहला टेस्ट मैच
आज ही के दिन यानि 20 जून को साल 2011 में 'रन मशीन' विराट कोहली टीम इंडिया (Team India) की सफेद जर्सी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग कोहली को अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए मौका मिला टग। हालांकि मैच की पहली पारी में उन्होंने टीम के कप्तान को निराश कर महज चार रन ही बनाए। लेकिन दूसरी पारी में वें लंबे समय तक क्रीज़ पर टीके रहें और 54 गेंदों का सामना किया। दोनों पारियों में उन्हें फिदेल एडवर्ड्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कोहली भी बन सकते हैं दस हजारी
विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी तक 101 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 49.95 की औसत से 8043 रन बनाए हैं। अभी तक कोहली के बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं। 33 साल के किंग कोहली के अंदर अभी काफी क्रिकेट बाकी है तो वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10 हजारी जरूर बनना चाहेंगे।
Tagged:
indian cricket team team india bcciऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर