गेंद लगने से 6 दिन तक बेहोश रहा भारतीय, विपक्षी टीम के कैप्टन ने खून देकर बचाई जान, मगर खत्म हो गया करियर

Published - 07 Mar 2022, 05:41 AM

Nari Contractor

Nari Contractor: क्रिकेट के मैदान पर खेलते समय खिलाड़ियों के साथ कोई न कोई घटना घटती रहती है। इसी मैदान पर कई खिलाड़ी अपना करियर बनाते हैं, तो कई खिलाड़ी मैदान पर दुर्घटना के कारण अपना करियर गंवा बैठते हैं। आज हम आपको एक 88 साल पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं जो इस दिन हुआ था। यह कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के तत्काल कप्तान की है। उन्हे क्रिकेट मैदान पर हुई दुर्घटना की वजह से अपना करियर गंवाना पड़ा था। तो आइए जानते है 88 साल पुराना यह किस्सा...

क्या है 88 साल पुराना किस्सा?

Nari Contractor

वर्ष 1934 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक टेस्ट मैच भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान के लिए आखिरी साबित हुआ। इस मुकाबले के बाद वह कभी भी भारत के लिए खेल नहीं पाए। भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज को एक दुर्घटना की वजह से अपना करियर गंवाना पड़ा। हम बात कर रहे हैं नरी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) की, जो आज ही के दिन यानि 7 मार्च को 88वां जन्‍मदिन मना रहे हैं।

नरी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) को क्रिकेट जगत में एक ऐसा बदकिस्‍मत भारतीय सितारा कहा जाता है, जिनके पास टैलेंट भी था, मौका भी मिला, मगर किस्‍मत ने धोखा दे दिया। एक गेंद की वजह से उन्होंने अपना सबको कुछ गंवाना पड़ा। साल 1934 में पैदा हुए कॉन्ट्रैक्टर की अगुआई में टीम इंडिया 1961-1962 में वेस्‍टइंडीज दौरे पर गई। जो भारतीय कप्‍तान का आखिरी दौरा साबित हुआ। किंगस्‍टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में उनके सिर पर वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफित की बाउंसर लग गई।

6 दिन तक बेहोश रहे Nari Contractor

Nari Contractor

सिर पर गेंद लगने के बाद नरी कॉन्ट्रैक्टर (Nari Contractor) 6 दिनों तक बेहोश रहे। कई घंटों तक उनकी जिंदगी खतरे में रही। उनका काफी खून बह गया था। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा कैरेबियाई कप्‍तान फ्रेंक वॉरेल ने भी उन्‍हें अपना खून दिया। उनकी जिंदगी तो बच गई लेकिन उन्हे अपने करियर दे हाथ धोना पड़ा।

इस हादसे के बाद कॉन्ट्रैक्टर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे तो बंद हो गए, मगर 2 साल के भीतर ही उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में वापसी कर ली। उनका इंटरनेशनल करियर 31 टेस्‍ट मैचों का रहा, जिसमें उन्‍होंने 1611 रन बनाए। उन्‍होंने गुजरात की तरफ से खेलते हुए अपने पहले ही मैच में बड़ौदा के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ा था।

Tagged:

team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर