जब आज के ही दिन कोहली अौर धोनी की गलती से पूरे देश को होना पड़ा था शर्मसार
Published - 21 Jun 2018, 10:38 AM

मौजूदा समय में भारत विश्वक्रिकेट में उस मुकाम पर है जहां पहुंचना दुनिया की हर टाम का सपना होता है. फिलहाल भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर, वनडे में नंबर दो अौर टी-20 में तीसरे नंबर पर काबिज है. ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है. पिछले कई सालों से भारतीय टीम इसी स्थान के आस पास रही है. इंडिया को हराने के लिए अच्छी-2 टीमों को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता है.
लेकिन आज से तीन साल पहले भारत को एक कमजोर टीम से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. दरअसल, ये साल था 2015. यहीं वो साल था जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जलालत झेलनी पड़ी थी. आज ही के दिन जब भारतीय टीम और उनके खिलाड़ियों को बदनामी का घूंट पीना पड़ा.
बता दें, जून 2015 में भारत ने बांग्लादेश दौरा किया था. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच 21 जून को ढाका में खेला गया. मैच से पहले बांग्लादेश का हौसला बुलंदियों पर था क्योंकि वह पहले वनडे में भारत को 79 रन से हराकर आए थे. इधर टीम इंडिया बांग्लादेश से हारकर सदमे में थी.
फिर लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट शेष रहते यह मैच जीत लिया. इसी के साथ मेजबान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. हालांकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भारत के नाम रहा, मगर बांग्लादेशी फैंस के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं थी कि उनकी टीम ने पहली बार भारत को वनडे सीरीज में मात दी. इसके बाद तो टीम इंडिया का जमकर मजाक बनाया गया.
Tagged:
team india Virat Kohli (c) CAPTAIN DHONI