Sanju Samson: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टैलेंटिड खिलाड़ियों में एक है, लेकिन, चयनकर्ता कभी उनका सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल ताबड़तोड़ रन बनाने वाले संजू को बहुत कम मौके पर ही मैन इन ब्लू जगह मिल पाती है. पूरे साल एक-आद सीरीज खेलने वाले सैमसन को अधिकांश मैदान के बाहर देखा जाता है. इस बीच टीम इंडिया में शानदार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की एंट्री हुई. लेकिन, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाबजूद भी चयनकर्ता संजू की तरह आने वाले दिनों में इस टैलेंट प्लेयर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
दूसरा Sanju Samson बन कर रह जाएगा यह खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, टीम इंडिया से बाहर चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) मौका नहीं दिया. संजू उन अनलकी खिलाड़ियों में एक है जिन्हें बीसीसीआई फैंस के दवाब में आकर टीम मे शामिल कर तो लेती है पर उन्हें पूरी सीरीज में एक-आद मैच खिलाकर ही बाहर कर देती है.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में संजू एक मैच ही खेल सकें. जबकि 2 मैचों में उन्हें बाहर कर दिया. ऐसा उनके साथ एक नहीं कई बार हो किया जा चुका है. वहीं अब चयनकर्ता युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं.
पंत-केएल राहुल की वापसी पर ध्रुव जुरेल हो जाएंगे बाहर!
इंग्लैंड के खिलाफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने रांची और रांची में खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों की 3 पारियों में 46, 90, 39* रनों की पारी खेली.
जबकि उन्होंने विकेटकीपिंग में इम्प्रेस किया. उन्होंने विकेट के पीछे 2 शानदार कैच और एक बार चतुराई दिखाते इंग्लिश बल्लेबाज को स्टंप आउट किया. लेकिन, जैसे ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी होती तो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरह बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है.