15 अगस्त की सुबह क्रिकेट जगत में छाया मातम, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन

Published - 15 Aug 2025, 11:27 AM | Updated - 15 Aug 2025, 12:15 PM

15 August की सुबह क्रिकेट जगत में छाया मातम, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन

15 August : हर भारतवासी के लिए 15 अगस्त (15 August) का दिन बेहद ऐतिहासिक होता है. इस दिन भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली. इस खास मौके पर कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी और मुंबई-अहमदाबाद से लेकर गुवाहाटी और शिलांग तक लोग आजादी के जश्‍न में डूबे हुए हैं.

देश आज (15 August ) 79वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस बीच एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का अचानक निधन हो गया है. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....

एशिया कप 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव हुआ, चयनकर्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

15 August के दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने ली अंतिम सांस

15 अगस्त (15 August) के दिन हर तरफ राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा शान से फहरा रहा है. हर भारतवासी आजादी के रंग में डूबा हुआ है. इस बीच क्रिकेट की दुनिया से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. 23 जून, 1942 में नासिक, महाराष्ट्र में जन्में पूर्व क्रिकेटर निकोलस सलदान्हा (Nicholas Saldanha) ने 83 साल की उम्र में 15 अगस्त (15 August) आखिरी सांस ली.

उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर अपने दुख प्रकट कर रहे हैं. भारत ने कानिकोलस सलदान्हा के चले जाने के बाद एक बेहतरीन ऑल राउंडर को खो दिया. भले ही उन्होंने इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूल पाएगा.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए 2066 रन

निकोलस सलदान्हा (Nicholas Saldanha) को एक ऑल राउंडर के रूप में जाना जाता था. आक्रामक बैटिंग करना पसंद करते थे तो वहीं अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने का दमखम रखते थे. बता दें कि उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनकी 76 पारियों में 1 शतक के दम पर कुल 2066 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधिक 142 रनों की पारी भी देखने को मिली.

यह भी पढ़े : तिरंगे की शान के लिए वापस लौटे हार्दिक, तो करुण नायर समेत 3 फ्लॉप खिलाड़ी बाहर, भारत की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

Tagged:

indian cricket team cricket news 15 August Maharashtra Nicholas Saldanha Nicholas Saldanha Died
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

15 अगस्त 2025 निकोलस सलदान्हा का निधन हुआ।

निकोलस सलदान्हा भारतीय खिलाड़ी थे. जिन्हें एक बॉलिंग ऑल राउंडर के रूप में जाना जाता था. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।