IPL 2024 के दम पर टी20 विश्व कप 2024 में खेलने की कोशिश करेंगे यह खिलाड़ी, टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लगाएंगें ज़ोर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 के दमपर टीम इंडिया में ठोकेंगे ताल, इन प्लेयर्स की टी20 विश्व कप204 में खेलने की होगी पूरी कोशिश 
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के17वें  शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा है. जिसके बाद टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
  • दुबई में हुई नीलामी में कुल 72 खिलाड़ियों आईपीएल नें खरीदा गया. जिसमें 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड किस्मत खुली. इस दौरान कुछ ऐसे अनकैप्ड भारती खिलाड़ी भी रहे जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नीलामी में रातो-रात करोड़ बन गए.
  • वहीं इस साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसमें कई युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन, टी20 विश्व कप से पहले दिलचस्प बात यह कि मार्च में आईपीएल शुरू हो रहा है.
  • टीम इंडिया से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ी IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 विश्व कप 2024 में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. आइए इस लेख में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...

ये खिलाड़ी IPL 2024 के दम पर करना चाहेंगे वापसी

  • भारतयी टीम के कई सीनियर खिलाड़ी किसी ना किसी कारण से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करें.
  • दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके. लेकिन, लंबे समय के बाद उनकी किंग कोहली की IPL 2024 में वापसी होने जा रही है.
  • कोहली की कोशिश रहेगी कि वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर सकें. क्योंकि उन्हें स्लॉ स्ट्राइक रेट के चलते टीम से बाहर किए जाने की बात भी की जा रही है
  • इस लिस्ट में साल 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है. 14 महीनों के बाद पंत को NCA की ओर से फिट करार दें दिया गया है. उनकी IPL 2024 में बतौर कप्तान वापसी होने जा रही है.
  • ऋषभ पंत आईपीएल में बल्लेबाजी के साथ साथ विकेटकिपिंग में अच्छी लय में नजर आए तो उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वाड में जगह मिल सकती है. इस बात के संकेत खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह दें चुके हैं.

विकेटकिपर के लिए होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

  • टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है. चयनकर्ताओ इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए IPL 2024 के17वें सीजन के खत्म होने का इंतजार करना पड़ सकता है
  • ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कीपर उतरेंगे. जबकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए कीपिंग करते हैं. वहीं ईशान किशन का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है जो मुंबई इंडियंस के लिए बतौप कीपर बल्लेबाज अपनी सेवाएं देते हैं.
  • ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए कीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना जाता है. विकेटकीपिंग की रेस में कई खिलाड़ी बने हुए हैं. गौर करने वाली बात यह कि चयनकर्ता पंत, ईशान और पंत में से किसे स्क्वाड में चुनते हैं.

अय्यर, गायकवाड़ और केएल राहुल भी ठोक सकते हैं दांवा

  • भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को तैयारी के तौर पर ले सकते हैं. प्लेयर्स के पास सुनहरा मौका होगा कि वह आईपीएल शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म हासिल कर सकें.
  • श्रेयस अय्यर को को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. लेकिन, शुरूआती दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला नहीं चला. जिसकी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
  • आईपीएल में अय्यर अपने प्रदर्शन से टी20 विश्व कप 2024 में शामिल होने के लिए अपना दांवा पेश कर सकते हैं. मध्य क्रम में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इससे पहले उन्हें विश्व कप में उन्हें इस भूमिका में देखा जा चुका है
  • केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन, उनकी आईपीएल में वापसी होने जा रही है. अगर लोकेश राहुल आईपीएल में फिट नजर आते हैं तो उनकी वापसी होना तय है.
  • टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे. आईपीएल में चेन्नई की ओर खेलते हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए है. आईपीएल के जरिए वह भी चयनकर्ताओं पर निशाना साध सकते हैं.

यह भी पढ़े‘उसका चोटिल होना तय है…’, IPL 2024 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर इस दिग्गज ने किया ऐसा खुलासा, सुन नीता अंबानी को होगी हैरानी

indian cricket team T20 World Cup 2024 IPL 2024