IPL 2024 के प्रदर्शन के दम पर चुनी जाए T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम, तो रोहित-यशस्वी नहीं इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
Published - 07 Apr 2024, 11:03 AM

Table of Contents
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर 2024 का रोमांच धीरे धीरे बढ़ रहा है. इस बार आईपीएल का महत्व ज्यादा है. इसकी वजह है लीग के बाद होने वाला टी 20 विश्व कप. टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने वाला है.
टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर होने वाला है. यही वजह है सभी खिलाड़ी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में जगह बनाने की राह तलाश रहे हैं. आईए देखते हैं कि अगर IPL 2024 के प्रदर्शन के आधार पर अगर टीम में बनी तो फिर 15 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी होगी. इस टीम में रोहित-यशस्वी और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों को जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
IPL 2024: इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
- आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर जिन बल्लेबाजों को विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में जगह मिल सकती है उनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, रिंकू सिंह और शशांक सिंह को जगह दी जा सकती है.
- विराट कोहली ने बतौर ओपनर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे शुरुआती 5 मैचों में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
- शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ 89 रन की पारी खेल अपना फॉर्म साबित किया था.
- वे 4 मैचों में 164 रन बना चुके हैं. रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए 3 मैचों में 192 की उपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
- वहीं अभिषेक शर्मा ने 4 मैचों में 217 से उपर की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. इसमें 16 गेंदों पर मुंबई के खिलाफ लगाया उनका अर्धशतक भी शामिल है.
- शशांक सिंह ने 4 मैचों में 91 रन बनाए हैं लेकिन गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों में उनकी 61 रन की पारी के बाद उनका नाम टी 20 विश्व कप के लिए दावेदार के रुप में शामिल कर दिया है.
IPL 2024: इन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
- आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर जैसे ऑलराउंडर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. लेकिन रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
- रियान पराग ने बल्ले से कमाल किया है. वे 4 मैचों में 181 रन बना चुके हैं. उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को मैत जिताया है.
- शिवम दुबे ने 4 मैचों में 160 से उपर की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल को डीसी ने ज्यादा मौके नहीं दिए हैं लेकिन कम मौकों में पटेल प्रभावित किया है.
- उनके पास अनुभव भी है इसलिए रियान और दुबे के साथ वे भी विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार के रुप में उभरे हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात को भारी पड़ने वाली है लखनऊ के साथ रात, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल हर हाल में देंगे मात
IPL 2024: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- टी 20 विश्व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह की जगह तय है और उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी वैसा ही रहा है. बुमराह ने 3 मैचो में 3 विकेट लिए हैं और उनका इकोनॉमी 7 से नीचे है जो इस फॉर्मेट के लिए बेस्ट है.
- मयंक यादव और हर्षित राणा बुमराह के पार्टनर हो सकते हैं. मयंक यादव ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआती 2 मैचों में ही अपनी घातक गेंदबाजी से खौफ बनाया हुआ है.
- वे 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. उनकी रफ्तार 157 के करीब रही है. इस वजह से भी उन्हें विश्व कप का दावेदार बताया जा रहा है.
- हर्षित राणा ने भी केकेआर के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.
- बतौर स्पिनर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है. चहल 4 मैचों में 6 जबकि कुलदीप 2 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं.
T20 World Cup 2024: संभावित 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह , विराट कोहली, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शशांक सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मयंक यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के खिलाफ मैच से पहले तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल
Tagged:
team india IPL 2024 T20 World Cup 2024